ETV Bharat / city

सिरमौर में बर्फबारी: 16 सड़क मार्ग अवरुद्ध, 500 गांवों में बिजली आपूर्ति ठप - problems during snowfall in sirmaur

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर ताजा हिमपात हुआ है. प्रदेश के पहाड़ी जिलों में हुई बर्फबारी के बाद हालात एक बार फिर असमान्य हो गया है. बात अगर जिला सिरमौर की करें तो यहां भारी बर्फबारी के (snowfall in Sirmaur) चलते तीन उपमंडलों के अंतर्गत 16 सड़क मार्ग अवरुद्ध पड़े हैं. 500 गांवों में विद्युत आपूर्ति भी ठप पड़ी है. पूरा जन जीवन प्रभावित हो गया है.

snowfall in Sirmaur
सिरमौर में बर्फबारी
author img

By

Published : Jan 23, 2022, 5:30 PM IST

नाहन: सिरमौर जिले में भारी बर्फबारी व बारिश लोगों के लिए आफत बनी है. जिले में बर्फबारी के चलते तीन उपमंडलों के तहत 16 सड़क मार्ग अवरुद्ध पड़े हैं जिसके (roads closed due snowfall in Sirmaur) कारण यातायात ठप गया है. ऐसे में लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार शिलाई व संगड़ाह उपमंडल के 6-6 व राजगढ़ उपमंडल के 4 सड़क मार्गों पर यातायात ठप पड़ा है. वहीं, पांवटा साहिब नेशनल हाईवे-707 कुछ देर के लिए (roads closed due snowfall in Sirmaur) अवरुद्ध रहा, जिसे अब बहाल कर दिया गया है. बर्फबारी से गिरिपार क्षेत्र की करीब 38 पंचायतों का संपर्क शेष हिमाचल से कट गया है. इसके अलावा इलाके के करीब 500 गांव में विद्युत आपूर्ति भी ठप पड़ी है.

हरिपुरधार, कुपवी, नोहराधार, शिलाई, सोलन सड़कें बंद पड़ी है. लोगों को पैदल ही (problems during snowfall in sirmaur) अपने गंतव्य तक जाना पड़ रहा है. एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि मौसम खराब रहने तक सफर करने से बचें.

वहीं, मौसम खराब होने के कारण व रविवार होने के चलते हिमाचल पथ परिवहन निगम (Himachal Road Transport Corporation) की बसों को भी सवारियां नहीं मिली. ऐसे में नाहन डिपो को भी खासा नुकसान उठाना पड़ा. नाहन बस स्टैंड के सहायक अड्डा प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना के चलते रविवार को 40-45 रूटों पर ही बसें चलाई जाती है, लेकिन मौसम की बेरुखी के चलते आज बसों में सवारियों की संख्या न के बराबर ही रही.

ये भी पढे़ं :शिमला में बर्फबारी के बाद स्थिति का जायजा लेने फील्ड में उतरे DC, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

ये भी पढ़ें : सिरमौर की चूड़धार चोटी पर अब तक 15 फीट हिमपात, जन जीवन प्रभावित

नाहन: सिरमौर जिले में भारी बर्फबारी व बारिश लोगों के लिए आफत बनी है. जिले में बर्फबारी के चलते तीन उपमंडलों के तहत 16 सड़क मार्ग अवरुद्ध पड़े हैं जिसके (roads closed due snowfall in Sirmaur) कारण यातायात ठप गया है. ऐसे में लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार शिलाई व संगड़ाह उपमंडल के 6-6 व राजगढ़ उपमंडल के 4 सड़क मार्गों पर यातायात ठप पड़ा है. वहीं, पांवटा साहिब नेशनल हाईवे-707 कुछ देर के लिए (roads closed due snowfall in Sirmaur) अवरुद्ध रहा, जिसे अब बहाल कर दिया गया है. बर्फबारी से गिरिपार क्षेत्र की करीब 38 पंचायतों का संपर्क शेष हिमाचल से कट गया है. इसके अलावा इलाके के करीब 500 गांव में विद्युत आपूर्ति भी ठप पड़ी है.

हरिपुरधार, कुपवी, नोहराधार, शिलाई, सोलन सड़कें बंद पड़ी है. लोगों को पैदल ही (problems during snowfall in sirmaur) अपने गंतव्य तक जाना पड़ रहा है. एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि मौसम खराब रहने तक सफर करने से बचें.

वहीं, मौसम खराब होने के कारण व रविवार होने के चलते हिमाचल पथ परिवहन निगम (Himachal Road Transport Corporation) की बसों को भी सवारियां नहीं मिली. ऐसे में नाहन डिपो को भी खासा नुकसान उठाना पड़ा. नाहन बस स्टैंड के सहायक अड्डा प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना के चलते रविवार को 40-45 रूटों पर ही बसें चलाई जाती है, लेकिन मौसम की बेरुखी के चलते आज बसों में सवारियों की संख्या न के बराबर ही रही.

ये भी पढे़ं :शिमला में बर्फबारी के बाद स्थिति का जायजा लेने फील्ड में उतरे DC, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

ये भी पढ़ें : सिरमौर की चूड़धार चोटी पर अब तक 15 फीट हिमपात, जन जीवन प्रभावित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.