नाहन: प्रदेश सहित सिरमौर जिले में भी तेजी के साथ कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. ऐसे में एक बार फिर हिमाचल पथ परिवहन निगम की आर्थिक स्थिति पर कोरोना के खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. यदि इसी रफ्तार के साथ संक्रमण बढ़ता गया, तो न केवल एसआरटीसी को एक बार फिर भारी नुकसान (LOSS TO HRTC DUE TO CORONA) झेलना पड़ सकता है, बल्कि यात्रियों को भी खासी परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं.
हालांकि, बसों में संक्रमण से यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर निगम प्रबंधन हर संभव प्रयास कर रहा है. दरअसल, पिछले 10 दिनों में जिस तरह से सिरमौर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, उसके चलते निगम की बसों में यात्रियों की संख्या सिमट कर 50 प्रतिशत तक रह गई है. कुछ ऐसा ही हाल प्रदेश के अन्य जिलों में भी देखने को मिल रहा है.
ऐसे में HRTC मुख्यालय से भी कम यात्रियों वाले रूटों पर बसों की संख्या को कम करने के निर्देश जारी किए गए हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान नाहन बस स्टैंड के अड्डा प्रभारी सुखराम ठाकुर ने माना कि प्रदेश सहित जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के (CORONA CASES IN SIRMAUR) चलते एचआरटीसी की बसों में यात्रियों की संख्या काफी कम हुई है और केवल 50 प्रतिशत तक यात्री मिल रहे हैं.
उन्होंने बताया कि निगम प्रबंधन की तरफ से भी निर्देश मिले हैं कि जिन रूटों पर सवारियां कम हैं, उन रूटों पर बसें कम संख्या में ही चलाई जाएं. ऐसे में 1 या 2 दिन में नाहन डिपो भी इस दिशा में कदम उठाएगा. उन्होंने बताया कि संक्रमण से बचाव के मद्देनजर एचआरटीसी कर्मियों सहित यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए उचित कदम उठाए जा रहे हैं ताकि संक्रमण से बचाव हो सके.
कुल मिलाकर यदि सिरमौर में इसी तरीके से कोरोना की रफ्तार (CORONA CASES IN HIMACHAL) बढ़ती रही, तो आने वाले दिनों में यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है. बता दें कि जिले में 3 जनवरी के बाद से संक्रमण काफी तेजी के साथ बढ़ा है. वर्तमान में जिले में एक्टिव केस की संख्या 840 तक पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें : हमीरपुर में वीकेंड पर बाजार बंद, प्रशासन के निर्देशों का शहरवासियों ने किया बखुबी पालन