पांवटासाहिब: उपमंडल के सिरमौर जिला के कफोटा स्वास्थ्य केंद्र में न तो इलाज के लिए डॉक्टर्स है और न ही मरीजों को दवाइयां मिल रही है. आलम ये है कि किसी भी ग्रामीण को बुखार आ जाता है, तो दवाई के लिए 50 किलोमीटर का सफर तय करके लाना पड़ता है.
19 पंचायतों के लोग इलाज के लिए कफोटा स्वास्थ्य केंद्र जाते थे. स्वास्थ्य केंद्र में एक डॉक्टर था, लेकिन उसका भी प्रशासन ने उसका भी ट्रांसफर कर दिया. जिससे ग्रामीणों को उपचार करवाने के लिए लगभग 50 किलोमीटर की दूरी तय करके पांवटा साहिब जाना पड़ता है.
लोगों ने बताया कि सरकार द्वारा कफोटा स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर्स और अन्य सुविधाओं को जल्द पूरा नहीं किया गया, तो सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लापरवाह सिस्टम सही नहीं होता, तब तक गरीबी और समस्याएं सही नहीं होगी.