ETV Bharat / city

नाहन मेडिकल कॉलेज का सूरत-ए-हाल...ऑर्थो के छोटे ऑपरेशन के लिए भी लंबा इंतजार - Ortho patients in Nahan

नाहन मेडिकल कॉलेज के ऑर्थो डिपार्टमेंट में मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है. यहां ऑपरेशन के लिए मरीजों को एक सप्ताह तक इंतजार करना पड़ रहा है. ऑर्थो विभाग के सीनियर डॉक्टर नवीन गुप्ता ने कहा कि विभाग मरीजों को सेवाएं दे रहे हैं. एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट के सहयोग नहीं मिलने की वजह से मरीजों को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है.

lack-of-facilities-in-ortho-department-of-nahan-medical-college
फोटो.
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 7:48 PM IST

Updated : Oct 8, 2021, 10:18 PM IST

नाहन: सिरमौर के डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं नाहन में ऑर्थाे के ऑपरेशन के लिए मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. हाल यह है कि मेडिकल कॉलेज में एक छोटे से ऑपरेशन के लिए भी मरीज को 1 सप्ताह से भी अधिक समय तक इंतजार कराया जा रहा है. दरअसल, मेडिकल कॉलेज नाहन में पहले सप्ताह में 3 दिन ऑर्थाे के ऑपरेशन किए जाते थे. मगर कोरोना के चलते ऑपरेशन के लिए मात्र 1 दिन रखा गया था. लोगों द्वारा मांग की जा रही है कि ऑपरेशन पहले की तरह 3 दिन होने चाहिए, क्योंकि मात्र एक दिन ही आपरेशन होने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.


मरीजों को हो रही समस्या के बारे में जब ऑर्थाे विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नवीन गुप्ता ने बताया कि ऑर्थाे डिपार्टमेंट के चिकित्सक अपनी सेवाएं देने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं. मगर यहां एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट द्वारा उनको सहयोग नहीं दिया जा रहा है. इसके चलते यह समस्या खड़ी हो रही है. उन्होंने एलीथिसिया डिपार्टमेंट के एचओडी पर भी मनमानी के आरोप लगाएं हैं. उन्होंने यह भी माना कि ऑर्थाे ऑपरेशन के लिए मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. साथ ही, इस बात को भी स्वीकार किया कि समय पर ऑपरेशन न होने के चलते मरीज की समस्या और भी गंभीर हो जाती है.

वीडियो.

उन्होंने यह भी कहा कि 1 सप्ताह के भीतर मेडिकल कॉलेज में करीब 12 से 15 मरीज ऑपरेशन के लिए इकट्ठा हो जाते है. मगर एक ही दिन में इतने लोगों के ऑपरेशन कर पाना भी संभव नहीं हो पाता है. वहीं, इस बारे में एमएस मेडिकल कॉलेज डॉ. श्याम कौशिक ने बताया कि ऑर्थाे डिपार्टमेंट और एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट के चिकित्सकों के साथ उन्होंने बैठक की है और जल्द समस्या का समाधान निकाला जाएगा. एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट से करीब 3 चिकित्सकों के यहां से तबादले हुए हैं, जिसकी वजह से यह समस्या पैदा हुई है.

वहीं, फोन पर संपर्क किए जाने पर एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. गिरीश शर्मा ने बताया कि हर डिपार्टमेंट के लिए ऑपरेशन थिएटर में एक-एक दिन का समय दिया जा रहा है. ऑपरेशन के लिए आने वाले मरीजों को हो रही परेशानी के पीछे मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही कहें या चिकित्सकों का आपसी मनमुटाव, लेकिन कहीं न कहीं इसका सीधा खामियाजा यहां पहुंचने वाले मरीजों को भुगतना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: भारत के लिए खतरा बन रही हिमालय में ग्लेशियर से बनी झीलें, शोध में हुआ खुलासा

नाहन: सिरमौर के डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं नाहन में ऑर्थाे के ऑपरेशन के लिए मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. हाल यह है कि मेडिकल कॉलेज में एक छोटे से ऑपरेशन के लिए भी मरीज को 1 सप्ताह से भी अधिक समय तक इंतजार कराया जा रहा है. दरअसल, मेडिकल कॉलेज नाहन में पहले सप्ताह में 3 दिन ऑर्थाे के ऑपरेशन किए जाते थे. मगर कोरोना के चलते ऑपरेशन के लिए मात्र 1 दिन रखा गया था. लोगों द्वारा मांग की जा रही है कि ऑपरेशन पहले की तरह 3 दिन होने चाहिए, क्योंकि मात्र एक दिन ही आपरेशन होने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.


मरीजों को हो रही समस्या के बारे में जब ऑर्थाे विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नवीन गुप्ता ने बताया कि ऑर्थाे डिपार्टमेंट के चिकित्सक अपनी सेवाएं देने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं. मगर यहां एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट द्वारा उनको सहयोग नहीं दिया जा रहा है. इसके चलते यह समस्या खड़ी हो रही है. उन्होंने एलीथिसिया डिपार्टमेंट के एचओडी पर भी मनमानी के आरोप लगाएं हैं. उन्होंने यह भी माना कि ऑर्थाे ऑपरेशन के लिए मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. साथ ही, इस बात को भी स्वीकार किया कि समय पर ऑपरेशन न होने के चलते मरीज की समस्या और भी गंभीर हो जाती है.

वीडियो.

उन्होंने यह भी कहा कि 1 सप्ताह के भीतर मेडिकल कॉलेज में करीब 12 से 15 मरीज ऑपरेशन के लिए इकट्ठा हो जाते है. मगर एक ही दिन में इतने लोगों के ऑपरेशन कर पाना भी संभव नहीं हो पाता है. वहीं, इस बारे में एमएस मेडिकल कॉलेज डॉ. श्याम कौशिक ने बताया कि ऑर्थाे डिपार्टमेंट और एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट के चिकित्सकों के साथ उन्होंने बैठक की है और जल्द समस्या का समाधान निकाला जाएगा. एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट से करीब 3 चिकित्सकों के यहां से तबादले हुए हैं, जिसकी वजह से यह समस्या पैदा हुई है.

वहीं, फोन पर संपर्क किए जाने पर एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. गिरीश शर्मा ने बताया कि हर डिपार्टमेंट के लिए ऑपरेशन थिएटर में एक-एक दिन का समय दिया जा रहा है. ऑपरेशन के लिए आने वाले मरीजों को हो रही परेशानी के पीछे मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही कहें या चिकित्सकों का आपसी मनमुटाव, लेकिन कहीं न कहीं इसका सीधा खामियाजा यहां पहुंचने वाले मरीजों को भुगतना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: भारत के लिए खतरा बन रही हिमालय में ग्लेशियर से बनी झीलें, शोध में हुआ खुलासा

Last Updated : Oct 8, 2021, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.