पांवटा साहिब: रविवार को पूरे देश में कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में उपमंडल में भी करगिल विजय दिवस मनाया गया और सिरमौर के प्रथम कारगिल शहीद कुलविंदर सिंह की शहादत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
बता दें कि रिटायर्ड मेजर दीपक धवन ने सिरमौर के प्रथम कारगिल शहीद कुलविंदर सिंह की स्मारक पर पुष्प अर्पित किए. इसी मौके पर जिला के उप निदेशक और सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
रिटायर्ड मेजर दीपक धवन ने बताया कि विषम परिस्थितियों में भी हमारी सेना ने कारगिल युद्ध लड़ा और जीत हासिल की. उन्होंने कहा कि शहीद कुलविंदर सिंह 18 गढ़वाल में सेवारत थे और 14 जून को तोलोलिंग की चोटी पर युद्ध लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे.
दीपक धवन ने बताया कि उनका का जन्म शकुंतला और ज्ञानचंद के घर में हुआ था और उनके तीन छोटे भाई थे. कुलविंदर सिंह की शादी मेलो देवी से हुई थी और उनका एक बेटा था.
पूर्व सैनिक संगठन के सचिव सुरेश कुमार ने बताया कि कारगिल विजय दिवस को मौके पर संगठन के कार्यकर्ताओं द्वार शहीद कुलविंदर सिंह को श्रद्धांजलि दी गई है. उन्होंने कहा कि कुलविंदर सिंह की शहादत को प्रदेश सहित देश कभी भी नहीं भूल सकता है.
ये भी पढ़ें: ठियोग के साथ सौतेला बर्ताव ना करे सरकार: विधायक राकेश सिंघा