ETV Bharat / city

सिरमौर में पांचवें दिन मलबा हटाने के बाद मिला जेसीबी ऑपरेटर अंकित का शव - JCB driver body recovered in Sirmaur

dead body of jcb operator ankit: सिरमौर जिले के राजगढ़ उपमंडल के पलाशला गांव में लैंडस्लाइड (Landslide in Sirmaur) की चपेट में आए जेसीबी ऑपरेटर अंकित का शव 5 दिन के बाद जेसीबी मशीन से मलबा हटाने के बाद मिला है. शनिवार को अंकित का शव मलबे में दबा मिला. दरअसल सोमवार रात उपमंडल संगड़ाह की लानाचेता पंचायत के किट्टा गांव के एक 22 वर्षीय युवक की मलबे में दबी मशीन हालांकि मंगलवार को मिल चुकी थी. मगर ऑपरेटर का कोई पता न चल सका था. बुधवार व वीरवार को एनडीआरएफ की टीम ने भी अंकित को तलाश करने का प्रयास किया. मगर उन्हें अंकित नहीं मिल सका.

dead body of jcb operator ankit
जेसीबी ऑपरेटर अंकित (फाइल फोटो).
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 3:46 PM IST

नाहन: सिरमौर जिले के राजगढ़ उपमंडल के पलाशला गांव में लैंडस्लाइड (Landslide in Sirmaur) की चपेट में आए जेसीबी ऑपरेटर अंकित का शव 5 दिन के बाद जेसीबी मशीन से मलबा हटाने के बाद मिला है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजगढ़ अस्पताल पहुंचा दिया है. पिछले 2 दिनों से भूस्खलन के साथ आए मलबे को हटाने के लिए जेसीबी मशीन कार्य कर रही थी.

शनिवार को अंकित का शव मलबे में दबा (JCB driver body recovered in Sirmaur) मिला. दरअसल सोमवार रात उपमंडल संगड़ाह की लानाचेता पंचायत के किट्टा गांव के एक 22 वर्षीय युवक की मलबे में दबी मशीन हालांकि मंगलवार को मिल चुकी थी. मगर ऑपरेटर का कोई पता न चल सका था. बुधवार व वीरवार को एनडीआरएफ की टीम ने भी अंकित को तलाश करने का प्रयास किया. मगर उन्हें अंकित नहीं मिल सका. शुक्रवार व शनिवार को जेसीबी मशीन से मलबा हटाकर शव को तलाशने का अभियान जारी रहा. इसके बाद शनिवार को अंकित का शव मिला.

dead body of jcb operator ankit
जेसीबी ऑपरेटर अंकित (फाइल फोटो).

उधर, पंचायत प्रधान विद्यादत ने बताया कि बद्रिकाश्रम रोड से मलबा हटाने के बाद सोमवार रात जेसीबी मशीन अचानक हुए लैंडस्लाइड की चपेट में आ गई थी. जेसीबी मशीन चालक के परिजन सरकार व प्रशासन से जल्द उसकी तलाश की मांग कर रहे थे. मगर आज 5वें दिन शव बरामद हुआ.

वहीं, एसडीएम राजगढ़ यादवेंद्र पाल ने बताया (JCB driver body recovered in Sirmaur) कि अंकित कश्यप का शव आज शनिवार को मिला है, जिसका पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. सरकार व प्रशासन की ओर से उनके परिजनों को 40 हजार की फौरी राहत जारी कर दी गई है. इसके अतिरिक्त भूस्खलन हादसे का केस बनाकर सरकार को भेजा जा रहा है. उसके बाद आगामी राशि भी आ जाएगी.

बता दें कि इससे पूर्व रविवार को बादल फटने से सिरमौर जिले में 9 लोगों की जान गई थी, जिनमें से पच्छाद के मंडी-खडाना गांव के व्यक्ति का शव 3 दिन बाद ददाहू के समीप जलाल नदी में मिला था. इसके अलावा बड़ू साहिब व संगड़ाह उपमंडल के सेर तंदूला गांव में 1-1 व रोनहाट उपतहसील की रास्त पंचायत में मकान भूस्खलन की चपेट मे आने से 4 बच्चों सहित 6 की जान गई थी.

ये भी पढ़ें- सिर्फ महिला होने के नाते ही नहीं मिलता टिकट, चुनाव जीतने की क्षमता जरूरी: मीनाक्षी लेखी

ये भी पढ़ें- Landslide: पांवटा-शिलाई राष्ट्रीय राजमार्ग बहाली का कार्य जोरों पर, ट्रैफिक किया डायवर्ट

नाहन: सिरमौर जिले के राजगढ़ उपमंडल के पलाशला गांव में लैंडस्लाइड (Landslide in Sirmaur) की चपेट में आए जेसीबी ऑपरेटर अंकित का शव 5 दिन के बाद जेसीबी मशीन से मलबा हटाने के बाद मिला है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजगढ़ अस्पताल पहुंचा दिया है. पिछले 2 दिनों से भूस्खलन के साथ आए मलबे को हटाने के लिए जेसीबी मशीन कार्य कर रही थी.

शनिवार को अंकित का शव मलबे में दबा (JCB driver body recovered in Sirmaur) मिला. दरअसल सोमवार रात उपमंडल संगड़ाह की लानाचेता पंचायत के किट्टा गांव के एक 22 वर्षीय युवक की मलबे में दबी मशीन हालांकि मंगलवार को मिल चुकी थी. मगर ऑपरेटर का कोई पता न चल सका था. बुधवार व वीरवार को एनडीआरएफ की टीम ने भी अंकित को तलाश करने का प्रयास किया. मगर उन्हें अंकित नहीं मिल सका. शुक्रवार व शनिवार को जेसीबी मशीन से मलबा हटाकर शव को तलाशने का अभियान जारी रहा. इसके बाद शनिवार को अंकित का शव मिला.

dead body of jcb operator ankit
जेसीबी ऑपरेटर अंकित (फाइल फोटो).

उधर, पंचायत प्रधान विद्यादत ने बताया कि बद्रिकाश्रम रोड से मलबा हटाने के बाद सोमवार रात जेसीबी मशीन अचानक हुए लैंडस्लाइड की चपेट में आ गई थी. जेसीबी मशीन चालक के परिजन सरकार व प्रशासन से जल्द उसकी तलाश की मांग कर रहे थे. मगर आज 5वें दिन शव बरामद हुआ.

वहीं, एसडीएम राजगढ़ यादवेंद्र पाल ने बताया (JCB driver body recovered in Sirmaur) कि अंकित कश्यप का शव आज शनिवार को मिला है, जिसका पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. सरकार व प्रशासन की ओर से उनके परिजनों को 40 हजार की फौरी राहत जारी कर दी गई है. इसके अतिरिक्त भूस्खलन हादसे का केस बनाकर सरकार को भेजा जा रहा है. उसके बाद आगामी राशि भी आ जाएगी.

बता दें कि इससे पूर्व रविवार को बादल फटने से सिरमौर जिले में 9 लोगों की जान गई थी, जिनमें से पच्छाद के मंडी-खडाना गांव के व्यक्ति का शव 3 दिन बाद ददाहू के समीप जलाल नदी में मिला था. इसके अलावा बड़ू साहिब व संगड़ाह उपमंडल के सेर तंदूला गांव में 1-1 व रोनहाट उपतहसील की रास्त पंचायत में मकान भूस्खलन की चपेट मे आने से 4 बच्चों सहित 6 की जान गई थी.

ये भी पढ़ें- सिर्फ महिला होने के नाते ही नहीं मिलता टिकट, चुनाव जीतने की क्षमता जरूरी: मीनाक्षी लेखी

ये भी पढ़ें- Landslide: पांवटा-शिलाई राष्ट्रीय राजमार्ग बहाली का कार्य जोरों पर, ट्रैफिक किया डायवर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.