पांवटा साहिबः देश-प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रधानमंत्री के आह्वान पर लोगों ने जनता कर्फ्यू को भरपूर सहयोग दिया. वहीं, शाम के समय लोगों ने थाली और ताली बजाकर कोरोना वायरस से लड़ने वाले लोगों का अभिनंदन किया.
पांवटा साहिब में लोगों ने इस महामारी से छुटकारा पाने के लिए खुद डटकर मुकाबला करने की बात कही. जिला सिरमौर में जनता कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर आवाजाही बंद रही. कामगार लोग भी अपने घरों में ही रहे. शाम के समय लोगों ने मंदिरों में शंखनाद कर कोरोना वायरस से लड़ने वाले लोगों का अभिनंदन किया.
स्थानीय महिला कमला देवी ने बताया कि की पुराने जमाने में मान्यता थी कि कोई माहामारी या कोई बुरी शक्ति को भगाने के लिए शंखनाद या घंटी बजाते थे. व्यापार मंडल के सतीश शर्मा ने जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से देश को बचाने के लिए सभी को यह जंग लड़नी पड़ेगी.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस का खौफ: बजट पास होने के बाद स्थगित होगा विधानसभा का बजट सत्र