ETV Bharat / city

ट्रेनिंग के दौरान यमुना नदी में डूबा ITBP का कमांडो, उत्तराखंड का निवासी था मृतक

सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में नदी क्रॉसिंग ट्रेनिंग के दौरान एक आईटीबीपी के कमांडो की यमुना नदी में डूबने से मौत हो गई है. पांवटा थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे (ITBP commando died in Sirmaur) के कारणों की जांच शुरू कर दी है. मृतक राकेश पुत्र सुरली प्रजापति ग्राम बागा तहसील खाटीमा जिला ऊधमसिंह नगर उत्तराखंड का रहने वाला था.

itbp commando drowned in Yamuna
ट्रेनिंग के दौरान यमुना नदी में डूबा ITBP का कमांडो
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 10:21 PM IST

सिरमौर/पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में नदी क्रॉसिंग ट्रेनिंग के दौरान एक आईटीबीपी के कमांडो की यमुना नदी (itbp commando drowned in Yamuna) में डूबने से मौत हो गई है. ट्रेनर कमांडो का शव गोताखोरों और स्थानीय पुलिस ने नदी से बाहर निकाल लिया है. पांवटा थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने बताया कि गोविंद घाट में आईटीबीपी बीटीसी पंचकूला, हरियाणा के 110 जवानों की नदी क्रॉसिंग ट्रेनिंग चल रही थी. इस बीच जवान राकेश प्रजापति (25) ट्रेनिंग के दौरान तैरते हुए आगे बढ़ गया, लेकिन गहरे पानी में जाने के कारण बाहर नहीं निकल पाया. इससे उसकी डूबने से मौत हो गई.

itbp commando drowned in Yamuna
ट्रेनिंग के दौरान यमुना नदी में डूबा ITBP का कमांडो

मृतक राकेश पुत्र सुरली प्रजापति ग्राम बागा तहसील खाटीमा जिला ऊधमसिंह नगर (ITBP commando died in Sirmaur) उत्तराखंड का रहने वाला था. गौरतलब है कि यमुना नदी में अब तक 56 से अधिक लोग अपनी जान गवां बैठे हैं. बावजूद इसके यहां पर सुरक्षा का स्थाई समाधान नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें- Kidnapping in Sujanpur: दिनदहाड़े कॉलेज की युवती का अपहरण, घटना CCTV में कैद, देखें वीडियो

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सिरमौर/पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में नदी क्रॉसिंग ट्रेनिंग के दौरान एक आईटीबीपी के कमांडो की यमुना नदी (itbp commando drowned in Yamuna) में डूबने से मौत हो गई है. ट्रेनर कमांडो का शव गोताखोरों और स्थानीय पुलिस ने नदी से बाहर निकाल लिया है. पांवटा थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने बताया कि गोविंद घाट में आईटीबीपी बीटीसी पंचकूला, हरियाणा के 110 जवानों की नदी क्रॉसिंग ट्रेनिंग चल रही थी. इस बीच जवान राकेश प्रजापति (25) ट्रेनिंग के दौरान तैरते हुए आगे बढ़ गया, लेकिन गहरे पानी में जाने के कारण बाहर नहीं निकल पाया. इससे उसकी डूबने से मौत हो गई.

itbp commando drowned in Yamuna
ट्रेनिंग के दौरान यमुना नदी में डूबा ITBP का कमांडो

मृतक राकेश पुत्र सुरली प्रजापति ग्राम बागा तहसील खाटीमा जिला ऊधमसिंह नगर (ITBP commando died in Sirmaur) उत्तराखंड का रहने वाला था. गौरतलब है कि यमुना नदी में अब तक 56 से अधिक लोग अपनी जान गवां बैठे हैं. बावजूद इसके यहां पर सुरक्षा का स्थाई समाधान नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें- Kidnapping in Sujanpur: दिनदहाड़े कॉलेज की युवती का अपहरण, घटना CCTV में कैद, देखें वीडियो

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.