नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में हिमाचल पथ परिवहन निगम के तकनीकी कर्मचारियों ने हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश देते हुए मिलकर विश्वकर्मा दिवस मनाया. इस दौरान सभी कर्मचारियों ने मिलकर जहां भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की. वहीं, अपने औजारों की साफ-सफाई कर उनका भी पूजन किया.
दरअसल दीपावली के अगले दिन भगवान विश्वकर्मा दिवस मनाया जाता है. इसी उपलक्ष में हिमाचल पथ परिवहन निगम की नाहन स्थित वर्कशॉप में आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए हिंदू-मुस्लिम समाज के लोगों ने सबसे पहले भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की और औजारों की साफ-सफाई कर उनका पूजन किया.
एचआरटीसी के तकनीकी कर्मचारी नासिर अली ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा दिवस पर एचआरटीसी वर्कशॉप के सभी तकनीकी कर्मचारियों ने मिलकर विश्वकर्मा दिवस मनाया और पूजा अर्चना की. कुल मिलाकर जहां विश्वकर्मा दिवस पर धार्मिक आस्था देखने को मिली, वहीं, एचआरटीसी कर्मचारियों ने धार्मिक सौहार्द का संदेश भी दिया.