नाहनः शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने मंगलवार को जिला मुख्यालय नाहन में सांसद सेवा केंद्र कार्यालय का शुभारंभ किया. करीब 5 लाख रुपये की लागत से डीआरडीए के भवन में निर्मित सांसद सेवा केंद्र को खोलने का मकसद लोगों की समस्याओं का समाधान करना है.
इस मौके पर स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल की मौजूदगी में सांसद सुरेश कश्यप ने पूजा अर्चना कर कार्यालय की शुरुआत की. वहीं, सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए उनके संसदीय क्षेत्र शिमला, सोलन के बाद सिरमौर के नाहन में आज सांसद सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया है, ताकि जिला के लोगों को एक नियमित कार्यालय में उनकी समस्याओं का समाधान मिल सके.
सुरेश कश्यप ने कहा कि इस कार्यालय के खुलने से जिलावासी सांसद निधि से स्वीकृत योजनाओं, सभी प्रकार के पत्राचार और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में अब इस कार्यालय से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. कश्यप ने बताया कि इस कार्यालय में अब नियमित रूप से कर्मचारी मौजूद रहेंगे. साथ ही वह भी समय-समय पर कार्यालय में आते रहेंगे.
ये भी पढ़ें- जयराम कैबिनेट की बैठक खत्म, अंडर ग्रेजुएट छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय
ये भी पढ़ें- बढ़ती महंगाई पर बोले कुलदीप राठौर, जनता को निचोड़ने का काम कर रही सरकार