ETV Bharat / city

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कांग्रेसी नेताओं के अलग अलग घोषणा पत्र - himachal power minister sukh ram chaudhary

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भाजपा ने प्रदेश में तैयारियां तेज कर दी है. वहीं, बुधवार को जिला मुख्यालय नाहन में मीडिया को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. सुखराम चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की करनी और कथनी में भारी अंतर है. इन्होंने कहा कि सत्ता पाने के लिए कांग्रेस नेता कर रहे अनाप-शनाप घोषणाएं कर रहे हैं.

sukh ram chaudhary attacks on Congress
कांग्रेस पर सुखराम चौधरी का आरोप
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 4:27 PM IST

नाहन: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर भाजपा प्रदेश में पूरी तरह से एक्टिव मोड में है. चुनाव को लेकर प्रदेश में विभिन्न समितियों का गठन कर दिया गया है. इस दौरान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कैबिनेट मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता आए दिन जनसभा का आयोजन कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी (himachal power minister sukh ram chaudhary) ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए जमकर निशाना साधा है.

सुखराम चौधरी ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता हिमाचल प्रदेश में सत्ता हथियाने के लिए अनाप-शनाप घोषणा (sukh ram chaudhary attacks on Congress) कर रहे हैं. कांग्रेस की करनी और कथनी से जनता भलीभांति परिचित है. ऊर्जा मंत्री जिला मुख्यालय नाहन में मीडिया से बातचीत कर रहे थे.

कांग्रेस पर सुखराम चौधरी का आरोप. (वीडियो)

सुखराम चौधरी ने कहा कि आज कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह कुछ बोलती है, तो वहीं नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (sukh ram chaudhary on Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) कुछ बोलते हैं. कांग्रेस के नेताओं के अलग-अलग घोषणा पत्र बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने चुनाव के समय पहले भी कई घोषणाएं की और पहली कैबिनेट में उसे पास करने के दावे करते रहे, लेकिन प्रदेश में कई बार कांग्रेस की सरकार बनी.

बावजूद इसके कोई भी घोषणा जमीनी स्तर पर नहीं उतर पाई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं के अपने-अपने घोषणापत्र होते हैं. आज प्रदेश की जनता कांग्रेस नेताओं के बहकावे में नहीं आने वाली है. प्रदेश की जनता कांग्रेस के नेताओं की झूठी घोषणाओं से भलीभांति परिचित है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रदेश में मिशन रिपीट करने जा रही है. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सहित सिरमौर जिला में अभूतपूर्व विकास हुआ है.

ये भी पढ़ें: मंत्री रामलाल मारकंडा बोले, कांग्रेस हर बात को बनाती है मुद्दा, सरकार की हर योजना पर उठाती है सवाल

नाहन: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर भाजपा प्रदेश में पूरी तरह से एक्टिव मोड में है. चुनाव को लेकर प्रदेश में विभिन्न समितियों का गठन कर दिया गया है. इस दौरान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कैबिनेट मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता आए दिन जनसभा का आयोजन कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी (himachal power minister sukh ram chaudhary) ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए जमकर निशाना साधा है.

सुखराम चौधरी ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता हिमाचल प्रदेश में सत्ता हथियाने के लिए अनाप-शनाप घोषणा (sukh ram chaudhary attacks on Congress) कर रहे हैं. कांग्रेस की करनी और कथनी से जनता भलीभांति परिचित है. ऊर्जा मंत्री जिला मुख्यालय नाहन में मीडिया से बातचीत कर रहे थे.

कांग्रेस पर सुखराम चौधरी का आरोप. (वीडियो)

सुखराम चौधरी ने कहा कि आज कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह कुछ बोलती है, तो वहीं नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (sukh ram chaudhary on Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) कुछ बोलते हैं. कांग्रेस के नेताओं के अलग-अलग घोषणा पत्र बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने चुनाव के समय पहले भी कई घोषणाएं की और पहली कैबिनेट में उसे पास करने के दावे करते रहे, लेकिन प्रदेश में कई बार कांग्रेस की सरकार बनी.

बावजूद इसके कोई भी घोषणा जमीनी स्तर पर नहीं उतर पाई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं के अपने-अपने घोषणापत्र होते हैं. आज प्रदेश की जनता कांग्रेस नेताओं के बहकावे में नहीं आने वाली है. प्रदेश की जनता कांग्रेस के नेताओं की झूठी घोषणाओं से भलीभांति परिचित है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रदेश में मिशन रिपीट करने जा रही है. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सहित सिरमौर जिला में अभूतपूर्व विकास हुआ है.

ये भी पढ़ें: मंत्री रामलाल मारकंडा बोले, कांग्रेस हर बात को बनाती है मुद्दा, सरकार की हर योजना पर उठाती है सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.