नाहन: 25 अप्रैल से रमजान का पाक महीना शुरू हो रहा है. इस महीने में रोजे रखे जाते हैं. रोजाना तरावीह की नमाज यानी विशेष नमाज मस्जिदों में ही अदा की जाती है, लेकिन इस समय कोरोना के चलते प्रदेश भर में भी लॉकडाउन चल रहा है. लिहाजा अन्य धार्मिक स्थलों के साथ-साथ मस्जिद अभी बंद हैं. इसी के मद्देनजर ऑल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी ने प्रदेश के मुस्लिम समुदाय से घरों में ही रहकर रमजान महीने में अल्लाह की इबादत करने की अपील की है. साथ ही सरकार के निर्देशों की पूरी तरह से पालना करने का भी आग्रह किया है.
ऑल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष नसीम मोहम्मद दीदान ने कहा कि 25 अप्रैल से रमजान का पाक महीना शुरू हो रहा है, जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी शिद्दत से अल्लाह की इबादत करते हैं. लेकिन लॉकडाउन के चलते मस्जिदें बंद हैं. दीदान ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन के चलते सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें और मस्जिदों में न जाकर घरों में ही तरावीह सहित अन्य नमाज अदा करें. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और सरकार के सभी निर्देशों का पालन करें.
गौर रहे कि सरकार के निर्देशों पर मुस्लिम समुदाय द्वारा लॉकडाउन के चलते प्रदेश सहित सिरमौर जिला में भी सभी धार्मिक स्थल हैं और मुस्लिम समुदाय भी कोरोना संकटकाल में सरकार का पूरा सहयोग कर रहा है.
ये भी पढ़ें: कोरोना काल ने बदल दिए अंतिम संस्कार के नियम, यहां जानें पूरी प्रक्रिया