ETV Bharat / city

नाहन में हिमाचल किसान सभा की बैठक, सरकार से की ये मांग - नाहन में हिमाचल किसान सभा

नाहन में हिमाचल किसान सभा किसानों को पेश आ रही समस्याओं को लेकर बैठक की. सभा के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह तंवर ने कहा कि कृषि क्षेत्र में अनेक कार्य किए जाने की जरूरत है और सरकार को आगे बढ़कर इसमें निवेश करना होगा, तभी कृषि क्षेत्र उन्नति कर सकेगा.

himachal kisan sabha meeting
himachal kisan sabha meeting
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 6:48 PM IST

नाहनः हिमाचल किसान सभा की जिला सिरमौर कमेटी ने बैठक नाहन में बैठक का आयोजन किया. बैठक की अध्यक्षता किसान सभा के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह तंवर ने की. बैठक में जिला के किसानों की विभिन्न समस्याओं पर मंथन किया गया.

इस दौरान किसानों के मुद्दों को लेकर किए जाने वाले संघर्षों को लेकर चर्चा की भी गई. कुलदीप सिंह तंवर ने कहा कि कृषि क्षेत्र में अनेक कार्य किए जाने की जरूरत है और सरकार को आगे बढ़कर इसमें निवेश करना होगा, तभी कृषि क्षेत्र उन्नति कर सकेगा.

मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह तंवर ने बताया कि बैठक में तो अहम मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा की गई. इस दौरान किसानों के मुद्दों को लेकर किए जाने वाले संघर्ष को लेकर चर्चा की गई. साथ ही जिला सिरमौर के अधिकतर गांव में किसान सभा की इकाइयों का गठन किया जाएगा.

वीडियो.

इसके बाद पंचायत, ब्लॉक व फिर जिला स्तर पर किसान सभा की कमेटियों का गठन होगा. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिला में किसान जंगली जानवरों की समस्या से काफी चिंतित है. हालांकि सरकार की तरफ से बंदरों की समस्या का समाधान तो नहीं किया गया, लेकिन किसानों को इस समस्या से थोड़ा छुटकारा जरूर मिला है.

किसान सभा ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि जैसे पिछले 3 वर्षों से बंदरों को एक 1 वर्ष के लिए वर्मिन घोषित किया गया था, इसे आगे के लिए भी किया जाए. वहीं, किसान सभा ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की बात तो कह रही है, लेकिन वर्तमान में कृषि के क्षेत्र में लागत मूल्य दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में किसानों की आय बढ़ने की बजाय घटती जा रही है.

ये भी पढ़ें- फूड लाइसेंस पर दवाइयां बनाने वाली कंपनी के खिलाफ FIR, मालिक गिरफ्तार

नाहनः हिमाचल किसान सभा की जिला सिरमौर कमेटी ने बैठक नाहन में बैठक का आयोजन किया. बैठक की अध्यक्षता किसान सभा के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह तंवर ने की. बैठक में जिला के किसानों की विभिन्न समस्याओं पर मंथन किया गया.

इस दौरान किसानों के मुद्दों को लेकर किए जाने वाले संघर्षों को लेकर चर्चा की भी गई. कुलदीप सिंह तंवर ने कहा कि कृषि क्षेत्र में अनेक कार्य किए जाने की जरूरत है और सरकार को आगे बढ़कर इसमें निवेश करना होगा, तभी कृषि क्षेत्र उन्नति कर सकेगा.

मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह तंवर ने बताया कि बैठक में तो अहम मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा की गई. इस दौरान किसानों के मुद्दों को लेकर किए जाने वाले संघर्ष को लेकर चर्चा की गई. साथ ही जिला सिरमौर के अधिकतर गांव में किसान सभा की इकाइयों का गठन किया जाएगा.

वीडियो.

इसके बाद पंचायत, ब्लॉक व फिर जिला स्तर पर किसान सभा की कमेटियों का गठन होगा. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिला में किसान जंगली जानवरों की समस्या से काफी चिंतित है. हालांकि सरकार की तरफ से बंदरों की समस्या का समाधान तो नहीं किया गया, लेकिन किसानों को इस समस्या से थोड़ा छुटकारा जरूर मिला है.

किसान सभा ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि जैसे पिछले 3 वर्षों से बंदरों को एक 1 वर्ष के लिए वर्मिन घोषित किया गया था, इसे आगे के लिए भी किया जाए. वहीं, किसान सभा ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की बात तो कह रही है, लेकिन वर्तमान में कृषि के क्षेत्र में लागत मूल्य दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में किसानों की आय बढ़ने की बजाय घटती जा रही है.

ये भी पढ़ें- फूड लाइसेंस पर दवाइयां बनाने वाली कंपनी के खिलाफ FIR, मालिक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.