नाहन: हिमाचल किसान सभा सिरमौर कमेटी की एक बैठक गुरुवार को जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह तंवर ने की. बैठक में कृषि कानूनों को लेकर प्रदेश किसान सभा की भागीदारी को तेज करने और कृषि कानूनों को लेकर जागरूक करने के बारे में अधिवेशन आयोजित करने का फैसला लिया गया.
किसान आंदोलन में भागीदारी को करेंगे तेज
हिमाचल किसान सभा के राज्य अध्यक्ष कुलदीप सिंह तन्वर ने कहा कि 13 फरवरी को हिमाचल किसान सभा ने राज्य स्तर पर एक अधिवेशन के माध्यम से यह तय किया है कि राष्ट्रीय स्तर पर किसानों का जो आंदोलन चल रहा है, उसमें हिमाचल प्रदेश की भागीदारी को ओर अधिक तेज किया जाएगा. इसी के तहत पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर किसान सभा की बैठकें हो रही हैं.
1 से 7 मार्च को हर ब्लॉक व तहसील स्तर पर होगा अधिवेशन
कुलदीप सिंह तन्वर ने बताया कि सिरमौर में भी 1 से 7 मार्च के बीच में हर ब्लॉक व तहसील स्तर पर एक अधिवेशन आयोजित होगा. जिसमें केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों से प्रदेश पर जो प्रभाव पड़ रहा है, उनके बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सिरमौर में हर ब्लॉक स्तर पर 15 मार्च को किसान आंदोलन में तेजी लाने के लिए प्रदर्शन भी किए जाएंगे.
भारी संख्या में लोग दिल्ली होंगे रवाना
कुलदीप सिंह तन्वर ने बताया कि बैठक में ये भी निर्णय लिया गया कि किसान सभा जिला कमेटी की ओर से बड़ी संख्या में किसान दिल्ली आंदोलन के लिए रवाना होंगे. वहीं, इस मौके पर किसान सभा के राज्य कोषाध्यक्ष सत्यावान पुंडीर, महासचिव गुरविंद्र सिंह, अरूण कश्यप, बलदेव सिंह, जगदीश पुंडीर, रमेश वर्मा, जगदीश रमौल, आशीष पंवार, लाल सिंह आदि पदाधिकारी व सदस्य भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में जुवेलाइन होम्स में रह रहे हैं 23 बच्चे, ऐसे रखा जाता है ख्याल