पांवटा साहिब: भाजपा कार्यकर्ताओं का पांचवा कार्यकर्ता स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन पांवटा साहिब में चल रहा था. जैसे ही मंच पर भाजपा के पूर्व नेता मनीष तोमर का भाषण शुरू (BJP Swabhiman Sammelan in Paonta Sahib) हुआ सुखराम चौधरी के चहेते युवाओं ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा लगातार बढ़ता गया और पुलिस के आने के बाद ही मामला शांत हो पाया.
गुरु की नगरी पांवटा साहिब के पुरुवाला पंचायत में भाजपा के तीन वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव की ताल ठोक दी है. वहीं, स्वाभिमान सम्मेलन में आंज भोज से ताल्लुक रखने वाले भाजपा के पूर्व नेता मनीष तोमर ने संबोधन में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के विरोध में जैसे ही बोलना शुरू किया उसी दौरान ऊर्जा मंत्री के चहेते युवा मौके पर आए और हंगामा करने लगे. हंगामा बढ़ता गया और पथराव शुरू हो गए. पंडाल में बैठे मनीष तोमर के समर्थकों ने ऊर्जा मंत्री के चहेतों को समझाने का प्रयास किया पर मामला सुलझा नहीं. जिसके बाद हाथापाई तक बात पहुंच गई.
आधा घंटे के हाई वोल्टेज हंगामे के बाद जैसे ही मामला सुलझा तो मंच से ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के मुर्दाबाद और सुखराम चौधरी चोर है के नारे लगने शुरू हो गए. वहीं, पुरुवाला प्रधान ने भी ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री पांवटा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को गुमराह कर रहे हैं. उनसे अपनी पंचायत में भी विकास नहीं हुआ है जिस वजह से चुनाव को देखते हुए उनकी मुश्किलें बढ़ गई है.
वहीं, भाजपा वरिष्ठ नेता मदन मोहन शर्मा, रोशन शास्त्री और मनीष तोमर ने मंच से स्पष्ट तौर पर कह दिया कि अब ऊर्जा मंत्री की उल्टी गिनती शुरू है. उनके कार्यकर्ताओं ने जो आज पंचायत के लोगों के सामने हंगामा किया है यह सुखराम चौधरी के लिए अब गले की फांस बन जाएगा. आंज भोज के युवाओं ने स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि अब सुखराम चौधरी भी आंज भोज में आकर दिखाएं उनका भी ऐसे ही स्वागत किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हिमाचल कांग्रेस में टिकटों पर संग्राम: क्या अब निगम भंडारी, यदोपति ठाकुर और सुरजीत भरमौरी भी देंगे इस्तीफा ?