नाहनः अटल टनल का श्रेय लेने के लिए कांग्रेस-भाजपा में जंग छिड़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टनल के उद्घाटन के बाद दोनों ही राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. अब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप द्वारा अटल टनल पर दिए गए बयान पर पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने पलटवार करते हुए उन्हें अल्पज्ञानी करार दिया है.
कुलदीप राठौर ने कहा कि अभी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को और अधिक ज्ञान अर्जित करने की जरूरत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल टनल पर जो बयान दिया. वैसा ही बयान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने दिया है. पीसीसी चीफ ने कहा कि जब इस टनल का शिलान्यास हुआ तो वहां तक सड़क का निर्माण करना था और उस सड़क के निर्माण में बहुत समय लगा. उसके बाद इस टनल के बनने का जो समय निर्धारित था, उसी समय पर यह तैयार हुई है.
खाली टनल में घूमते समय हाथ हिलाना पीएम का योगदानः राठौर
कुलदीप राठौर ने कहा कि इस टनल में न तो भारतीय जनता पार्टी का कोई योगदान हैं और न ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का. प्रधानमंत्री मोदी ने इसका नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से रखा और दूसरा उद्घाटन के बाद खाली टनल में घूमते समय हाथ हिलाया. इसके अलावा ओर कोई योगदान पीएम मोदी का अटल टनल के लिए नहीं है .
कुल मिलाकर अटल टनल लेकर कांग्रेस व भाजपा के बीच बयानबाजी जोरों पर है और दोनों ही राजनैतिक दलों के बीच इसका श्रेय लेने की होड़ मची हुई है.
ये भी पढ़ें- हाथरस कांड को लेकर कांग्रेस का सत्याग्रह, शिमला में कार्यकर्ताओं ने निकाला शांति मार्च
ये भी पढ़ें- किन्नौर कांग्रेस अध्यक्ष की वन निगम उपाध्यक्ष को सलाह, विभाग का काम छोड़ राजनीति में न उलझें