ETV Bharat / city

सांसद सुरेश कश्यप ने एचआरटीसी बस में किया सफर, जानिए क्या रही वजह - पच्छाद में कई विकासकार्यों के उद्घाटन

बुधवार को हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष एवं शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर (Suresh Kashyap on Pachhad tour) रहे. इस दौरान उन्होंने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में कई विकासकार्यों के (Suresh Kashyap traveled in hrtc bus) उद्घाटन किए.

Suresh Kashyap traveled in hrtc bus
सुरेश कश्यप ने एचआरटीसी की बस में किया सफर
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 8:11 PM IST

नाहन: हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष एवं शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप दिल्ली प्रवास से लौट गए है. जिसके बाद आज बुधवार को पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर (Suresh Kashyap on Pachhad tour) रहे. इस दौरान सांसद सुरेश कश्यप ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की सराहां से सोलन वाया बागथन को क्यारा क्षेत्र में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और चालक के साथ वाली पहली सीट पर बैठकर खुद भी कुछ दूरी तक निगम की बस में सफर (Suresh Kashyap traveled in hrtc bus) किया.

इस अवसर पर सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि यह बस सेवा शुरू होने से हजारों की संख्या में लोगों को लाभ पहुंचेगा. अपने पच्छाद दौरे के दौरान सांसद ने क्यारा से बागथन सड़क मार्ग का भी उद्घाटन किया. इस सड़क से कई गांवों को लाभ मिलेगा. वहीं, इस दौरान सांसद ने जयहर क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी शुभारंभ किया. साथ-साथ सामुदायिक भवन व सामुदायिक सेवा केंद्र जयहर का उद्घाटन भी (development works in Pachhad)किया.

इस दौरान सांसद सुरेश कश्यप ने एक जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान जयराम सरकार में न केवल पच्छाद बल्कि संपूर्ण हिमाचल में अभूतपूर्व विकास हो रहा है. पूर्व की सरकार ने पच्छाद क्षेत्र की अनदेखी (Suresh Kashyap Inaugurated development works in Pachhad) की, लेकिन वर्तमान सरकार के साढ़े 4 साल के कार्यकाल में पच्छाद विधानसभा क्षेत्र तेजी से विकास की तरफ अग्रसर हुआ है. कार्यक्रम में सांसद के साथ विधायक रीना कश्यप, भाजपा नेता बलदेव भंडारी सहित अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: DHARAMSHALA: तिब्बत के राष्ट्रपति पेनपा सेरिंग ने एनईडी के अधिकारियों से की मुलाकात, कही ये बात

नाहन: हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष एवं शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप दिल्ली प्रवास से लौट गए है. जिसके बाद आज बुधवार को पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर (Suresh Kashyap on Pachhad tour) रहे. इस दौरान सांसद सुरेश कश्यप ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की सराहां से सोलन वाया बागथन को क्यारा क्षेत्र में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और चालक के साथ वाली पहली सीट पर बैठकर खुद भी कुछ दूरी तक निगम की बस में सफर (Suresh Kashyap traveled in hrtc bus) किया.

इस अवसर पर सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि यह बस सेवा शुरू होने से हजारों की संख्या में लोगों को लाभ पहुंचेगा. अपने पच्छाद दौरे के दौरान सांसद ने क्यारा से बागथन सड़क मार्ग का भी उद्घाटन किया. इस सड़क से कई गांवों को लाभ मिलेगा. वहीं, इस दौरान सांसद ने जयहर क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी शुभारंभ किया. साथ-साथ सामुदायिक भवन व सामुदायिक सेवा केंद्र जयहर का उद्घाटन भी (development works in Pachhad)किया.

इस दौरान सांसद सुरेश कश्यप ने एक जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान जयराम सरकार में न केवल पच्छाद बल्कि संपूर्ण हिमाचल में अभूतपूर्व विकास हो रहा है. पूर्व की सरकार ने पच्छाद क्षेत्र की अनदेखी (Suresh Kashyap Inaugurated development works in Pachhad) की, लेकिन वर्तमान सरकार के साढ़े 4 साल के कार्यकाल में पच्छाद विधानसभा क्षेत्र तेजी से विकास की तरफ अग्रसर हुआ है. कार्यक्रम में सांसद के साथ विधायक रीना कश्यप, भाजपा नेता बलदेव भंडारी सहित अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: DHARAMSHALA: तिब्बत के राष्ट्रपति पेनपा सेरिंग ने एनईडी के अधिकारियों से की मुलाकात, कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.