नाहनः कोरोना वारयस की रोकथाम के लिए लगाए गए कर्फ्यू के दौरान गरीब, जरूरतमंद और श्रमिकों के भोजन की व्यवस्था के मद्देनजर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने मंगलवार को नाहन के विभिन्न क्षेत्रों के लिए राशन की किटें रवाना की.
3 वाहनों के माध्यम से जिला प्रशासन के सहयोग से यह राशन धारटीधार, शंभूवाला व कालाअंब क्षेत्रों के लिए भेजा गया. संबंधित क्षेत्रों में यह राशन निर्धनों व अभावग्रस्त लोगों को वितरित किया गया. मंगलवार दोपहर राशन किट स्टोर में व्यक्तिगत पहुंचकर डॉ. राजीव बिंदल ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि आज राशन किटों से भरे तीन वाहन प्रशासन को हेंडओवर किए गए, राशन किट का एक वाहन धारटीधार, दूसरा शंभूवाला व तीसरा कालाअंब क्षेत्र के लिए भेजा गया है. ऐसा कोई भी व्यक्ति राशन व भोजन के बिना न रहे, इसकी हम सभी को चिंता करनी है.
साथ ही डिस्टेंस बना कर रखना और प्रशासन को पूरी तरह से इस कार्य के बीच में लेना इन सारी बातों की सावधानी रखते हुए पार्टी के कार्यकर्ता सरकार के साथ खड़े हैं और उसी कड़ी में यह क्रम जारी है.
गौरतलब है कि भाजपा पूरे प्रदेश में 7,793 बूथों पर बूथवार निर्धन और अभावग्रस्त परिवारों को यह राशन किट बांट रही है, जिसमें 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, 2 किलो दाल, 1 किलो तेल, 1 किलो चीनी, 1 किलो नमक शामिल है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच धर्मशाला से दिल्ली भेजे गए विदेशी, संबंधित दूतावासों को दी गई जानकारी