नाहनः प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. तेज हवाओं और बारिश के बाद अब जिला सिरमौर के उपरी क्षेत्रों में बर्फबारी ने फिर एक बार दस्तक दी है. लिहाजा इससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है. वहीं, बर्फबारी के होने से लोगों की मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं.
सिरमौर जिला की चूड़धार चोटी सहित नौहराधार, हरिपुरधार में रात भर बारिश के बाद शुक्रवार सुबह 4 बजे से हिमपात शुरू हो गया. इसी बीच सुबह चूड़धार चोटी पर एक फुट बर्फबारी दर्ज की गई. वहीं, नौहराधार व हरिपुरधार आदि क्षेत्रों में चार से पांच इंच बर्फबारी दर्ज हुई.
शुक्रवार को तापमान माइनस में आने से एक बार फिर से क्षेत्र ठंड की चपेट में आ गया. वहीं, स्थानीय लोगों के अनुसार एक बार फिर बर्फबारी ने उनकी मुश्किलें थोड़ी बढ़ा दी हैं. नौहराधार आदि क्षेत्रों में देर रात से ही बिजली आपूर्ति ठप पड़ गई है. दूसरी ओर किसान-बागबान बर्फबारी से बेहद खुश हैं. कुल मिलाकर फरवरी महीने में बर्फबारी के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है. अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहता है.
ये भी पढ़ें- शिवरात्रि पर भोले के भजनों पर दिन भर झूमे भक्त, बिंदल बोले- हिमाचल शिव की धरती