पांवटासाहिब: बाहरी राज्य से आए लोग यहां पर रेढ़ी के आड़ में नशीली पदार्थ भी बेच रहे हैं. जिससे पांवटा क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है. बता दें कि पांवटा साहिब में सैकड़ों रेहड़ी मालिक फल, सब्जी, चाय, टिक्की, जूस का काम सालों से यहां कर रहे हैं.
रेहड़ी मालिकों के लाइसेंस बने हुए हैं और अपनी पर्चियां भी नगर परिषद से कटवा रहे हैं, लेकिन बड़ी विडंबना ये है कि बाहरी राज्यों के लोग यहां पर आकर कई धंधा चला रहे हैं. जिससे लोकल रेहड़ी मालिकों का नुकसान हो रहा है. वहीं, बाहरी राज्य की रेहड़ी मालिक ऐसे भी है, जो नगर परिषद से पर्ची न कटाकर नगर परिषद को चूना लगा रहे हैं.
पांवटा साहिब की लोकल रेहड़ी मालिकों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है कि बाहरी राज्यों के लोग बिना लाइसेंस और बिना पर्ची के यहां पर अपनी रेहड़ियां चला रहे हैं. यही नहीं रेहड़ियों के साथ नशीले पदार्थ भी बेचे जा रहे हैं. जिससे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है. वहीं, अगर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई तो रेहड़ी मालिक धरना प्रदर्शन करेंगे.
एसडीएम एल आर वर्मा ने बताया कि लोकल रेहड़ी मालिकों ने गुरुवार को ज्ञापन दिया है. उन्होंने बताया कि बाहरी राज्यों के लोग बिना लाइसेंस व पर्ची के अपना कार्य चल चला रहे हैं. उनके के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.