नाहन: ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री दशमेश अस्थान में दीपावली के अवसर पर जरूरतमंद लोगों को एक माह का निशुल्क राशन वितरित किया गया. कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल विशेष रूप से मौजूद रहे.
दशमेश रोटी बैंक पिछले 3 सालों से जरूरतमंद लोगों को निशुल्क राशन वितरित करने का काम कर रही है. कोरोना काल में दशमेश रोटी बैंक ने जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाए थे. इसी के तहत विधायक डॉ. बिंदल ने भी 50 से अधिक जरूरतमंद परिवारों को नवंबर माह का राशन वितरित किया.
मीडिया से बात करते हुए स्थानीय विधायक ने दशमेश रोटी बैंक के नेक कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि मानव सेवा सबसे बढ़ी सेवा है. दशमेश रोटी बैंक पिछले 3 सालों से समाज के जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण का कार्य कर रही है जोकि अपने आप में एक मिसाल है.
बिंदल ने कहा कि दशमेश रोटी बैंक ने लॉकडाउन के दौरान लोगों की खूब सेवा की है. इस दौरान विधायक बिंदल ने प्रदेशवासियों को दीवाली की शुभकामनाएं दीं और साथ ही भविष्य में निरंतर समाजसेवा करने की अपील की.