पांवटा साहिब: निर्वाचन क्षेत्र पांवटा साहिब के बस अड्डे के सामने से बाइक चोरी के (Bike theft from Paonta bus stand) मामले में पुलिस ने 4 शातिरों को दबोचा है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान कई खुलासों की उम्मीद है. जानकारी के अनुसार हरीश कुमार वर्मा, पुत्र सुभाष चन्द्र वर्मा R/O मेन बाजार, पांवटा-साहिब ने पुलिस थाना पांवटा साहिब में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी बाइक चोरी हो गई है.
उसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और 24 घंटे में ही सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरी करने वालों को धर दबोचा. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस जांच अधिकारी एचसी कृष्ण भंडारी की टीम ने 4 शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आरोपी अश्वनी(22) पुत्र रघुवीर सिंह, रहमान(18) पुत्र निसार अली, अमित(22) पुत्र रोहिताश राम, कादिर(20) पुत्र अलीबाज को जो कि सभी सूरजपुर पांवटा साहिब के रहने वाले हैं, को उत्तराखंड के कुंज ग्राम से गिरफ्तार किया है.
वहीं, डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया (bike theft case in paonta) कि चारों आरोपी उत्तराखंड के धर्मावाला में छुपे हुए थे. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. डीएसपी ने कहा कि फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा बजट सत्र में सरकार को इन मुद्दों पर घेरेंगे विधायक राकेश सिंघा, बनाई रणनीति