ETV Bharat / city

हिमाचल में कांग्रेस को झटका, अतर कपूर ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन - हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022

हिमाचल प्रदेश में युवा कांग्रेस को एक और झटका लगा है. दरअसल रविवार को पूर्व प्रदेश कांग्रेस युवा कमेटी महासचिव अतर कपूर ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया (Atar Kapoor Joined Aam Aadmi Party) है. उन्होंने कहा कि अब शिलाई विधानसभा क्षेत्र में केजरीवाल की नीतियों को लोगों के घर-घर पहुंचाया जाएगा और भाजपा और कांग्रेस द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की गंदगी को अब साफ किया (Atar Kapoor of Shillai Assembly) जाएगा.

Atar Kapoor Joined Aam Aadmi Party
अतर कपूर थामा आम आदमी पार्टी का दामन
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 1:02 PM IST

पांवटा साहिब: आम आदमी पार्टी को पंजाब में मिली जीत के बाद पार्टी में दूसरे दलों के नेताओं के शामिल होने का सिलसिला तेज हो गया (Atar Kapoor of Shillai Assembly) है. हरियाणा के बाद अब हिमाचल प्रदेश के नेता आप में शामिल होने लग गए हैं. अब हर्षवर्धन चौहान के गढ़ में आम आदमी पार्टी ने अपने पांव पसार लिए हैं. कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश शाखा का एक बड़ा हिस्सा रविवार को आप में शामिल हो गया. कांग्रेस के आधा दर्जन तेज तरार कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. जिससे साफ तौर पर शिलाई विधानसभा क्षेत्र में हर्षवर्धन चौहान की मुश्किलें बढ़ना शुरू हो गया है.

शिलाई में कांग्रेस को झटका: पूर्व प्रदेश कांग्रेस युवा कमेटी महासचिव अतर कपूर रविवार को मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में अब केजरीवाल की नीतियां लोगों के घर-घर तक पहुंचाई (Atar Kapoor Joined Aam Aadmi Party) जाएंगी. उन्होंने कहा कि शिलाई में भाजपा और कांग्रेस द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की गंदगी को अब साफ किया जाएगा.

आम आदमी पार्टी ने दिया सम्मान: अतर कपूर ने कहा कि हर्षवर्धन चौहान के साथ कंधा से कंधा मिलाकर काम किया पर वह सम्मान नहीं मिला जो आम आदमी पार्टी ने दिया है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा अच्छी है परंतु उसे धरातल पर लागू करने वाले हिमाचल प्रदेश के नेता सिर्फ और सिर्फ अपने मतलब परस्ती, व्यक्तिवाद चाटुकारिता, गुटबाजी, परिवारवाद से ऊपर नहीं उठा पा रहे हैं. himachal assembley eclevtion 2022

कांग्रेस ने की मेहनती कार्यकर्ताओं की अनदेखी: उन्होंने कहा कि मुख्य पदों पर बने हुए हिमाचल प्रदेश के नेता एवं प्रभारी तीसरी पंक्ति में खड़े हुए मेहनती कार्यकर्ता को हमेशा अनदेखा करता है. जो कार्यकर्ता पार्टी के लिए दिन रात मेहनत करता है अपना घर परिवार त्याग देता है अपना काम कारोबार बंद करवा कर बैठ जाता है उस कार्यकर्ता की आवाज पार्टी के नेतृत्व के पास कभी नहीं पहुंच पाती.

मेरा कांग्रेस से भरोसा उठ चुका है: उल्टा उन कार्यकर्ताओं को दबाया जाता है, कुचला जाता है और सिर्फ नारे लगाने, पुतले जलाने, विरोध प्रदर्शन में लाठी डंडे खाने के लिए आगे किया (himachal assembly election 2022) जाता है. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी वीआईपी कल्चर से ओतप्रोत है और हेलीकॉप्टर से आते हैं फाइव स्टार होटलों में ठहरते हैं वह पार्टी के आम कार्यकर्ता का दर्द क्या जानें. उन्होंने कहा कि 'मेरा कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व से भरोसा उठ चुका है.'


ये भी पढ़ें: हिमाचल में बढ़ी AAP की सक्रियता, विश्वविद्यालय के कैंपस प्रेसिडेंट रहे हेम सिंह ठाकुर ने थामा 'झाड़ू'

पांवटा साहिब: आम आदमी पार्टी को पंजाब में मिली जीत के बाद पार्टी में दूसरे दलों के नेताओं के शामिल होने का सिलसिला तेज हो गया (Atar Kapoor of Shillai Assembly) है. हरियाणा के बाद अब हिमाचल प्रदेश के नेता आप में शामिल होने लग गए हैं. अब हर्षवर्धन चौहान के गढ़ में आम आदमी पार्टी ने अपने पांव पसार लिए हैं. कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश शाखा का एक बड़ा हिस्सा रविवार को आप में शामिल हो गया. कांग्रेस के आधा दर्जन तेज तरार कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. जिससे साफ तौर पर शिलाई विधानसभा क्षेत्र में हर्षवर्धन चौहान की मुश्किलें बढ़ना शुरू हो गया है.

शिलाई में कांग्रेस को झटका: पूर्व प्रदेश कांग्रेस युवा कमेटी महासचिव अतर कपूर रविवार को मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में अब केजरीवाल की नीतियां लोगों के घर-घर तक पहुंचाई (Atar Kapoor Joined Aam Aadmi Party) जाएंगी. उन्होंने कहा कि शिलाई में भाजपा और कांग्रेस द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की गंदगी को अब साफ किया जाएगा.

आम आदमी पार्टी ने दिया सम्मान: अतर कपूर ने कहा कि हर्षवर्धन चौहान के साथ कंधा से कंधा मिलाकर काम किया पर वह सम्मान नहीं मिला जो आम आदमी पार्टी ने दिया है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा अच्छी है परंतु उसे धरातल पर लागू करने वाले हिमाचल प्रदेश के नेता सिर्फ और सिर्फ अपने मतलब परस्ती, व्यक्तिवाद चाटुकारिता, गुटबाजी, परिवारवाद से ऊपर नहीं उठा पा रहे हैं. himachal assembley eclevtion 2022

कांग्रेस ने की मेहनती कार्यकर्ताओं की अनदेखी: उन्होंने कहा कि मुख्य पदों पर बने हुए हिमाचल प्रदेश के नेता एवं प्रभारी तीसरी पंक्ति में खड़े हुए मेहनती कार्यकर्ता को हमेशा अनदेखा करता है. जो कार्यकर्ता पार्टी के लिए दिन रात मेहनत करता है अपना घर परिवार त्याग देता है अपना काम कारोबार बंद करवा कर बैठ जाता है उस कार्यकर्ता की आवाज पार्टी के नेतृत्व के पास कभी नहीं पहुंच पाती.

मेरा कांग्रेस से भरोसा उठ चुका है: उल्टा उन कार्यकर्ताओं को दबाया जाता है, कुचला जाता है और सिर्फ नारे लगाने, पुतले जलाने, विरोध प्रदर्शन में लाठी डंडे खाने के लिए आगे किया (himachal assembly election 2022) जाता है. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी वीआईपी कल्चर से ओतप्रोत है और हेलीकॉप्टर से आते हैं फाइव स्टार होटलों में ठहरते हैं वह पार्टी के आम कार्यकर्ता का दर्द क्या जानें. उन्होंने कहा कि 'मेरा कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व से भरोसा उठ चुका है.'


ये भी पढ़ें: हिमाचल में बढ़ी AAP की सक्रियता, विश्वविद्यालय के कैंपस प्रेसिडेंट रहे हेम सिंह ठाकुर ने थामा 'झाड़ू'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.