नाहन: जिला सिरमौर में वन विभाग ने अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसा है. वन विभाग की टीम ने इस बीच सात वाहनों को अवैध खनन करने के मामले में कार्रवाई अमल में लाई है. दोषी वाहन चालकों पर वन विभाग की टीम ने नियमों के मुताबिक जुर्माना किया है.
दरअसल वन विभाग नाहन मंडल की टीम गेस्ट पर तैनात थी. इस बीच वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से खनन सामग्री ले जा रहे 7 वाहनों को पकड़ा, जिसमें 4 टिप्पर, 2 पिकअप व एक ट्रैक्टर शामिल है. वन विभाग की टीम ने संबंधित सभी वाहनों पर कार्रवाई करते हुए ₹43500 का जुर्माना किया. वन विभाग की टीम में वन रक्षक विशाल कुमार, विनोद कुमार अनिल कुमार शामिल थे.
मामले की पुष्टि करते हुए वन विभाग के एसीएफ वेद प्रकाश ने बताया कि 7 वाहनों से ₹43500 का जुर्माना वसूला गया है. सभी वाहन अवैध रूप से खनन सामग्री ले जाते हुए टीम ने पकड़े हैं. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.
गौरतलब है कि जिला सिरमौर में खासकर पांवटा साहिब में यमुना व गिरी नदियों आदि में लंबे समय से अवैध खनन किया जा रहा है. हालांकि समय-समय पर संबंधित विभाग द्वारा कार्रवाई अमल में लाई जाती है, लेकिन बावजूद इसके अवैध खनन कार्यों के हौसले बुलंद हैं.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में उपचुनाव: धर्मशाला में भाजपा चुनाव समिति की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा