राजगढ़ः प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में रविवार रात बर्फबारी हुई है. राजगढ़ और आसपास के इलाकों में भी पहाड़ों पर बर्फ ने सफेद चादर ओढ़ ली है. वहीं, पूरा क्षेत्र शीत लहर की चपेट में है. हिमपात होने के कारण तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, बारिश और हिमपात से अभी तक क्षेत्र में विद्युत व यातायात सेवा सुचारू रुप से चल रही है.
जिला में पहला हिमपात
वहीं, पूरा क्षेत्र शीत लहर की चपेट में आ गया है और तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. जिला के श्रखलाओं, बनाली धार, बथाऊ धार, हाबन, ठंडी धार, सूरधार आदि इलाकों में हिमपात हुआ है. गौर रहें कि सही समय पर वर्षा व हिमपात किसानों व बागवानों के लिए संजीवनी का काम करेगी, जिससे किसानों के चहरे पर खुशी की लहर है.
हिमपात होने से तापमान में गिरावट
बता दें कि जिला में रविवार रात को साल का पहला हिमपात हुआ है, जिसके कारण तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा प्रदेश के कई ऊपरी इलाकों बर्फबारी हुई है. वहीं, राजधानी शिमला के कई क्षेत्रों में हिमपात होने से सड़क मार्ग बंद हो गए है. जिसे प्रशासन बहाल करने में जुटा है.