ETV Bharat / city

गेहूं की फसल में लगी आग, किसानों को लाखों का नुकसान

author img

By

Published : Apr 11, 2022, 10:09 AM IST

पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र (Paonta assembly constituency) के भगवानपुर में 20 बीघे जमीन में लगी गेहूं की फसल में आग लग गई. आग शॉर्ट सर्किट होने से (Fire broke out in wheat crop in paonta sahib ) लग गई. किसानों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. घटना की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. किसानों ने बिजली विभाग और स्थानीय विधायक से बिजली लाइन की मेंटेनेंस की गुहार लगाई गई है.

Fire broke out in wheat crop in paonta sahib
गेहूं की फसल में लगी आग.

पांवटा साहिब: गर्मी का मौसम आने के साथ ही हिमाचल के कई क्षेत्रों में आग लगने की घटनाओं में बढ़ोतरी होने लगी है. इन दिनों खेतों में गेहूं की फसल तैयार है. ऐसे में किसानों की चिंता बढ़ गई है. रविवार को पांवटा विधानसभा क्षेत्र (Paonta assembly constituency) के भगवानपुर में एक खेत में आग (Fire broke out in wheat crop in paonta sahib ) लग गई. करीब 20 बीघे खेत में लगी फसल जलकर नष्ट हो गई. इस हादसे में 4 परिवारों के गेहूं की फसल में आग लग गई. आग लगने के साथ ही स्थानीय लोगों ने शोर मचाना शुरू किया और अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी.

आग की लपटों को देखकर किसानों ने लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम फौरन मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. किसानों ने बताया कि पिछले वर्ष भी 70 से 80 बीघा गेहूं की फसल तहस-नहस हो गई थी. इस बार भी शॉर्ट सर्किट की वजह से उन्हें यह मुसीबत झेलनी पड़ी है. उन्होंने बिजली विभाग और स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी से गुहार लगाई है कि यहां पर बिजली की लाइनों की मेंटेनेंस जल्द से जल्द की जाए.

गेहूं की फसल में लगी आग.
वहीं, अग्निशमन विभाग के अधिकारी राजकुमार ने बताया कि भगवानपुर गांव में 20 बिग्गा खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लगी है. आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. वहीं, बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता (Executive Engineer of Electricity Department) एके चौधरी ने कहा कि भगवानपुर के समीप 33KV सबस्टेशन बन चुका है. भगवानपुर करतारपुर पुरुवाला आदि पंचायतों के लिए नई बिजली की लाइन बिछाई जा रही है. जल्द ही इस समस्या से लोगों को निजात मिल जाएगा.

पांवटा साहिब: गर्मी का मौसम आने के साथ ही हिमाचल के कई क्षेत्रों में आग लगने की घटनाओं में बढ़ोतरी होने लगी है. इन दिनों खेतों में गेहूं की फसल तैयार है. ऐसे में किसानों की चिंता बढ़ गई है. रविवार को पांवटा विधानसभा क्षेत्र (Paonta assembly constituency) के भगवानपुर में एक खेत में आग (Fire broke out in wheat crop in paonta sahib ) लग गई. करीब 20 बीघे खेत में लगी फसल जलकर नष्ट हो गई. इस हादसे में 4 परिवारों के गेहूं की फसल में आग लग गई. आग लगने के साथ ही स्थानीय लोगों ने शोर मचाना शुरू किया और अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी.

आग की लपटों को देखकर किसानों ने लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम फौरन मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. किसानों ने बताया कि पिछले वर्ष भी 70 से 80 बीघा गेहूं की फसल तहस-नहस हो गई थी. इस बार भी शॉर्ट सर्किट की वजह से उन्हें यह मुसीबत झेलनी पड़ी है. उन्होंने बिजली विभाग और स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी से गुहार लगाई है कि यहां पर बिजली की लाइनों की मेंटेनेंस जल्द से जल्द की जाए.

गेहूं की फसल में लगी आग.
वहीं, अग्निशमन विभाग के अधिकारी राजकुमार ने बताया कि भगवानपुर गांव में 20 बिग्गा खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लगी है. आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. वहीं, बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता (Executive Engineer of Electricity Department) एके चौधरी ने कहा कि भगवानपुर के समीप 33KV सबस्टेशन बन चुका है. भगवानपुर करतारपुर पुरुवाला आदि पंचायतों के लिए नई बिजली की लाइन बिछाई जा रही है. जल्द ही इस समस्या से लोगों को निजात मिल जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.