पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के तहत आने वाले गांव जोहड़ो में एक फैक्ट्री में सोमवार देर रात आग लग गई. पोंटिका एयरोटेक नाम की इस कंपनी में लगी आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग लगने की सूचना मिलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
फैक्ट्री में आग लगते ही सभी कर्मचारी बाहर निकल आए और इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड ने गांव में घर-घर जाकर लोगों को आग की सूचना दी और अपने घर के गैस कनेक्शन बंद करने को भी कहा.
फैक्ट्री में आग लगने के बाद जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे और फैक्टी मालिक से बात करनी चाही तो वह वहां से चला गया, जिसे लेकर ग्रामीणों में भारी रोष था. इससे गुस्साए ग्रामीण सड़क मार्ग पर आ गए और वाहनों की आवाजाही को रोक दिया.
ग्रामीणों का कहना है कि इस कंपनी में पहले भी कई बार आग लग चुकी है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें हमेशा इस फैक्ट्री में आग लगने से हमेशा बड़े हादसे का खतरा बना रहता है.
ग्रामीणों ने कहा कि जब कंपनी में आग लगती है तो उन्हें घर खाली करने को कहा जाता है, अब ऐसे समय में वह सब अपने परिवार को साथ कहां जाए. ग्रामीणों ने प्रशासन पर भी आरोप लगाए कि ऐसी घटना होने के बावजूद भी न पुलिस यहां आई और न ही कोई प्रशासनिक अधिकारी.
वहीं, फायर बिग्रेड के टीम के अधिकारी योगेश ने बताया कि जब तक उनकी टीम फैक्ट्री में पहुंची आग पर कंपनी प्रबंधन ने काबू पा लिया था.
ये भी पढ़ें: फर्जी डिग्री मामला: मास्टरमाइंड राजकुमार राणा को मिला 6 दिन का पुलिस रिमांड