नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के मोगीनंद में प्रवासी कामगारों के बीच हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गए. घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज नाहन लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.
जानकारी के अनुसार मोगीनंद में रह रहे प्रवासी मजदूरों के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई. इसके बाद कमरे में ही कहासुनी मारपीट में बदल गई. बताया जा रहा है कि रोटी बनाने के तवे से कामगारों ने एक दूसरे के सिर फोड़ दिए. कुछ ही समय में कामगार झगड़ते हुए सड़क पर आ गए.
कामगारों के सिर पर चोटे आने पर 108 एम्बुलेंस को इसकी सूचना दी गई. ईएमटी जुल्फिकार ने हमले में घायल विवेक, जितेंद्र और राज नारायण को अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि ये कामगार किसी ठेकेदार के पास काम करते हैं. उधर, कालाअंब पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.