ETV Bharat / city

निर्वाचन विभाग कार्यालय राजगढ़ से सरांहा शिफ्ट करने पर कांग्रेस ने जताया रोष

पच्छाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत निर्वाचन विभाग कार्यालय राजगढ़ से सरांहा स्थानांतरित किये जाने के आदेशों पर राजगढ़ के लोगों में खलबली मच गई है.

election department office shifting from Rajgarh to  Sarahan
election department office shifting from Rajgarh to Sarahan
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 6:01 PM IST

राजगढ़ः पच्छाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत निर्वाचन विभाग कार्यालय राजगढ़ से सरांहा स्थानांतरित किये जाने के आदेशों पर राजगढ़ के लोगों में खलबली मच गई है.

वर्षों से यहां स्थापित इस कार्यालय के स्थानांतरण के सरकारी तर्कों को कोई भी समझने को तैयार नहीं है. विपक्ष सत्ता पक्ष के लोग भी इस कार्यालय के स्थानांतरण और यहां के उप मंडलाधिकारी को निर्वाचन अधिकारी से सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाये जाने से हैरत में है और इस मुद्दे को सीधा सत्ता पक्ष के नेताओं की राजगढ़ क्षेत्र के साथ भेदभाव से जोड़ा जा रहा हैं.

कार्यालय शिफ्ट करने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

इस दौरान जिला सिरमौर कांग्रेस महासचिव राजेंद्र ठाकुर ने इस कार्यालय को यहां से बदले जाने से सत्ता पक्ष के नेताओं की मंशा पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि वर्षों से यहां स्थापित कार्यालयों को बिना किसी वजह के इसके शिफ्ट होने से केवल सरकार का हजारों रुपया बेवजह खर्च होगा, बल्कि कार्यालय के समान को यहां से 90 किलोमीटर दूर ले जाने वहां स्थापित करने में भी समय बर्बाद होगा. वहीं, दूसरी ओर कर्मचारियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

सरकार पर लगाए आरोप

उन्होंने कहा कि सरकार या जनता को इसके स्थानांतरण से कोई लाभ नहीं हो रहा है. राजेंद्र ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि केवल राजनैतिक रोटियां सेकने के लिए स्थानीय सांसद सुरेश कश्यप, विधायक रीना कश्यप और कृषि एवं विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी इस कार्यालय को यहां से शिफ्ट करवा रहे है.

स्थानीय लोग हक उतरेंगे सड़कों पर

ठाकुर ने कहा कि जनता को ऐसे निर्णयों के खिलाफ सड़कों पर उतरने को मजबूर होना पड़ेगा, जिसके लिए सरकार और स्थानीय नेता जिम्मेदार होंगे. बावजूद इसके यदि कार्यालय को शिफ्ट किया गया तो राजगढ़ क्षेत्र की जनता अपने हक के लिए सड़कों पर धरने प्रदर्शन करके स्थानीय विधायक रीना कश्यप सहित सांसद सुरेश कश्यप का घेराव करने में किसी भी तरह का संकोच नहीं करेगी.

राजगढ़ः पच्छाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत निर्वाचन विभाग कार्यालय राजगढ़ से सरांहा स्थानांतरित किये जाने के आदेशों पर राजगढ़ के लोगों में खलबली मच गई है.

वर्षों से यहां स्थापित इस कार्यालय के स्थानांतरण के सरकारी तर्कों को कोई भी समझने को तैयार नहीं है. विपक्ष सत्ता पक्ष के लोग भी इस कार्यालय के स्थानांतरण और यहां के उप मंडलाधिकारी को निर्वाचन अधिकारी से सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाये जाने से हैरत में है और इस मुद्दे को सीधा सत्ता पक्ष के नेताओं की राजगढ़ क्षेत्र के साथ भेदभाव से जोड़ा जा रहा हैं.

कार्यालय शिफ्ट करने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

इस दौरान जिला सिरमौर कांग्रेस महासचिव राजेंद्र ठाकुर ने इस कार्यालय को यहां से बदले जाने से सत्ता पक्ष के नेताओं की मंशा पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि वर्षों से यहां स्थापित कार्यालयों को बिना किसी वजह के इसके शिफ्ट होने से केवल सरकार का हजारों रुपया बेवजह खर्च होगा, बल्कि कार्यालय के समान को यहां से 90 किलोमीटर दूर ले जाने वहां स्थापित करने में भी समय बर्बाद होगा. वहीं, दूसरी ओर कर्मचारियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

सरकार पर लगाए आरोप

उन्होंने कहा कि सरकार या जनता को इसके स्थानांतरण से कोई लाभ नहीं हो रहा है. राजेंद्र ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि केवल राजनैतिक रोटियां सेकने के लिए स्थानीय सांसद सुरेश कश्यप, विधायक रीना कश्यप और कृषि एवं विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी इस कार्यालय को यहां से शिफ्ट करवा रहे है.

स्थानीय लोग हक उतरेंगे सड़कों पर

ठाकुर ने कहा कि जनता को ऐसे निर्णयों के खिलाफ सड़कों पर उतरने को मजबूर होना पड़ेगा, जिसके लिए सरकार और स्थानीय नेता जिम्मेदार होंगे. बावजूद इसके यदि कार्यालय को शिफ्ट किया गया तो राजगढ़ क्षेत्र की जनता अपने हक के लिए सड़कों पर धरने प्रदर्शन करके स्थानीय विधायक रीना कश्यप सहित सांसद सुरेश कश्यप का घेराव करने में किसी भी तरह का संकोच नहीं करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.