ETV Bharat / city

नाहन विधायक ने अधिकारियों के साथ की बैठक, बाहरी राज्यों से आने वाले हिमाचलियों को लेकर दिए निर्देश - नाहन में बैठक

नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने सिरमौर प्रशासन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की. इस दौरान विधायक बिंदल ने अधिकारियों से आग्रह किया कि वह इस बात को सुनिश्चित करें कि आवश्यक प्रोटोकॉल के तहत बाहरी राज्यों से अपने घर आने वाले लोगों को सिरमौर आने में कम से कम असुविधा के साथ प्रवेश दिया जाए.

Dr Rajiv Bindal holds meeting in nahan
डॉ. राजीव बिंदल की बैठक
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 10:20 AM IST

नाहन: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने सिरमौर प्रशासन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की. प्रदेश की सीमाओं से सिरमौर आने वाले प्रदेशवासियों के लिए कोविड-19 के आवश्यक प्रोटोकॉल के संबंध में बैठक आयोजित की गई थी.

बैठक में डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी, एसपी अजय कृष्ण शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान विधायक बिंदल ने अधिकारियों से आग्रह किया कि वह इस बात को सुनिश्चित करें कि आवश्यक प्रोटोकॉल के तहत बाहरी राज्यों से अपने घर आने वाले लोगों को सिरमौर आने में कम से कम असुविधा के साथ प्रवेश दिया जाए.

मीडिया से बात करते हुए विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि बाहरी राज्यों से प्रदेशवासियों के आने का क्रम जारी हुआ है. इसी को लेकर प्रशासन के साथ चर्चा की गई. साथ ही उत्तराखंड की सीमा के साथ सटे पांवटा साहिब व हरियाणा के साथ कालाअंब की सीमा पर जो भी हिमाचली पहुंच रहे हैं, उनकी पूरी व्यवस्था की जाए.

वीडियो रिपोर्ट

विधायक ने बताया कि पड़ोसी राज्यों के साथ सटी जिला सिरमौर की सीमाओं पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें हर व्यक्ति की जांच कर प्रवेश करने की अनुमति देंगे. साथ ही यदि किसी को बुखार, जुखाम, खांसी इत्यादि की आशंका होगी, तो उसको क्वारंटाइन किया जाएगा और संबंधित व्यक्ति का सैंपल लिया जाएगा.

सैंपल लेने व उसके रिजल्ट आने के बाद ही संबंधित व्यक्ति को होम क्वारंटाइन के लिए छोड़ा जाएगा. इस दृष्टि से डीसी, एसपी, सीएमओ के साथ यह संयुक्त बैठक आयोजित की गई थी. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि यह सारी व्यवस्थाएं सुचारू ढंग से चलेंगी.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में मनरेगा सहित अन्य कार्य शुरू होने से लगभग दो हजार लोगों को मिला रोजगार

नाहन: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने सिरमौर प्रशासन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की. प्रदेश की सीमाओं से सिरमौर आने वाले प्रदेशवासियों के लिए कोविड-19 के आवश्यक प्रोटोकॉल के संबंध में बैठक आयोजित की गई थी.

बैठक में डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी, एसपी अजय कृष्ण शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान विधायक बिंदल ने अधिकारियों से आग्रह किया कि वह इस बात को सुनिश्चित करें कि आवश्यक प्रोटोकॉल के तहत बाहरी राज्यों से अपने घर आने वाले लोगों को सिरमौर आने में कम से कम असुविधा के साथ प्रवेश दिया जाए.

मीडिया से बात करते हुए विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि बाहरी राज्यों से प्रदेशवासियों के आने का क्रम जारी हुआ है. इसी को लेकर प्रशासन के साथ चर्चा की गई. साथ ही उत्तराखंड की सीमा के साथ सटे पांवटा साहिब व हरियाणा के साथ कालाअंब की सीमा पर जो भी हिमाचली पहुंच रहे हैं, उनकी पूरी व्यवस्था की जाए.

वीडियो रिपोर्ट

विधायक ने बताया कि पड़ोसी राज्यों के साथ सटी जिला सिरमौर की सीमाओं पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें हर व्यक्ति की जांच कर प्रवेश करने की अनुमति देंगे. साथ ही यदि किसी को बुखार, जुखाम, खांसी इत्यादि की आशंका होगी, तो उसको क्वारंटाइन किया जाएगा और संबंधित व्यक्ति का सैंपल लिया जाएगा.

सैंपल लेने व उसके रिजल्ट आने के बाद ही संबंधित व्यक्ति को होम क्वारंटाइन के लिए छोड़ा जाएगा. इस दृष्टि से डीसी, एसपी, सीएमओ के साथ यह संयुक्त बैठक आयोजित की गई थी. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि यह सारी व्यवस्थाएं सुचारू ढंग से चलेंगी.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में मनरेगा सहित अन्य कार्य शुरू होने से लगभग दो हजार लोगों को मिला रोजगार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.