नाहन: समग्र शिक्षा सिरमौर के तहत जिला मुख्यालय नाहन स्थित डाइट संस्थान में शुक्रवार को जिला स्तरीय कला उत्सव-2021 का आयोजन (District level art festival in nahan) किया गया. इस कला उत्सव में जिला भर से आए स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में जिला के 14 शिक्षा खंडों से आए बच्चों ने 9 विधाओं में हिस्सा लेकर जहां कमाल की प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया, तो वहीं बच्चों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया. कला उत्सव में 85 स्कूली बच्चों ने एकल, शास्त्रीय, फोग डांस, चित्रकला आदि 9 विधाओं में हिस्सा लिया. जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता छात्र राज्य स्तरीय कला उत्सव में भाग लेंगे.
डाइट नाहन के प्रिंसिपल ऋषिपाल शर्मा ने बताया कि समग्र शिक्षा के तहत स्कूली बच्चों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से कला उत्सव का आयोजन किया जाता है. स्कूल, खंड के बाद अब जिला स्तर पर यह उत्सव आयोजित किया गया. इस यहां से चयनित 9 विधाओं के विजेता छात्र-छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. राज्य स्तर के विजेता राष्ट्रीय कला उत्सव के लिए चयनित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कला उत्सव में 85 विद्यार्थियों ने 9 विधाओं में हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि पिछले साल भी जिले से 2 से 3 विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर के कला उत्सव में हिस्सा लिया था. इस जिला स्तरीय कला उत्सव में स्कूली बच्चों की प्रतिभा देखते ही बन रही है और जिला के लिए चयनित 85 विद्यार्थियों ने विभिन्न विधाओं में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में सवर्ण आयोग के गठन की मांग, धर्मशाला पहुंचे हजारों की संख्या में लोग
देश भक्ति-राष्ट्र निर्माण पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता: युवाओं को देश निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने एवं देश भक्ति की भावना को जगाने के उद्देश्य से नेहरू युवा केंद्र (Nehru Yuva Kendra in Nahan) द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर नाहन के संस्कृत कॉलेज में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
दरअसल पहले यह आयोजन खंड स्तर पर किया गया, जहां से चयनित युवाओं ने शुक्रवार को आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सभी विकास खंडों से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.
नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक अनिल डोगरा ने बताया कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने, उन्हें राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन नेहरू युवा केंद्र द्वारा किया जा रहा है. इसी के तहत आज जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई. प्रथम आने वाले प्रतिभागी को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा और वहां से यदि उक्त प्रतिभागी चयनित होता है, तो वह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेगा.
ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र 2021: कांग्रेस विधायकों ने अविश्वास प्रस्ताव किया पेश, खारिज होते ही हंगामा शुरू