पांवटा साहिब: उत्तराखंड और यूपी चुनाव को लेकर पांवटा पुलिस भी अलर्ट हो गई है. दरअसल, पांवटा साहिब क्षेत्र 3 राज्यों की सीमा से सटा हुआ है. इन दिनों उत्तराखंड और यूपी में चुनाव का बिगुल बज चुका है और भारी तादाद में लोगों की आवाजाही हो रही है. जिसको लेकर सीमाओं पर (Paonta Police alert regarding elections) पुलिस जवानों की तैनाती बढ़ा दी है ताकि हर मूवमेंट पर निगरानी रखी जा सके.
डीएसपी पांवटा बीर बहादुर ने जानकारी देते हुए बताया पांवटा साहिब 3 राज्यों से सटा हुआ है. वहीं, इन दिनों उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में चुनावों को लेकर सरगर्मियां शुरू हो गई है. जिसको लेकर पांवटा पुलिस प्रशासन ने पहले ही कमर कस ली थी. वहीं, शनिवार को हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू भी यहां (DGP Sanjay Kundu visit Paonta Sahib) व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचेंगे.
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि (Paonta Police alert regarding elections) डीजीपी बहराल बैरियर, यमुनाघाट बैरियर का दौरा करेंगे और उसके बाद पुलिस स्टेशन पांवटा साहिब का संक्षिप्त दौरा करेंगे. उसके उपरांत पीएस पांवटा साहिब में प्रेस वार्ता करेंगें जिसमें अंतरराज्यीय सीमा तैयारियों पर चर्चा की जाएगी.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दोनों राज्यों के चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट (increased security on Paonta borders) मोड में आ गई है. सुरक्षा को लेकर नई और व्यापक पैमाने पर रणनीति तैयार की गई है. उत्तराखंड और यूपी की तरफ से आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच तो की ही जाएगी, इसके साथ ही अन्य बेरियल पर भी पुलिस बल मौजूद रहेगा.
ये भी पढे़ं: जहरीली शराब मामला: 3 और आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, मामले में अब तक कुल 7 गिरफ्तार