पांवटा साहिबः पीने के पानी की समस्या को लेकर जिला सिरमौर के गिरी पार क्षेत्र की तीन पंचायतों का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को आईपीएच विभाग के अधिकारी से मिला और उन्हें अपनी समस्या बताई. प्रतिनिधीमंडल का कहना है कि तीनों पंचायतों में पानी की समस्या से लोग परेशान है. उन्होंने विभाग के कर्माचारियों की ओर से लापरवाही बरते जाने का मामला भी उजागर किया.
प्रतिनिधिमंडल ने सिचांई व जन स्वास्थ्य विभाग के अधिशाषी अभियंता को बताया कि तीनों पंचायतों में कई घरों में पानी की सप्लाई नहीं पहुंचा पा रही है. उन्होंने ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में आईपीएच विभाग के कर्मचारी लापरवाही से काम कर रहे हैं. इसके चलते गांव के लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.
वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि गिरिपार क्षेत्र में मेन पाइप लाइन से डिग्री कॉलेज के लिए नया टेंडर शुरू किया गया है. इससे पानी की समस्या और बढ़ सकती है. ग्रामीणों ने नए टेंडर को रोकने की मांग भी की. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों को समय पर पूरा नहीं किया गया तो वे सड़कों पर उतर प्रदर्शन करने से गुरेज नहीं करेंगे
उधर, आईपीएच विभाग के अधिशासी अभियंता जगबीर सिंह वर्मा ने कहा कि प्रतिनिधीमंडल की ओर से बताई गई समस्या को हल करने के लिए मौके पर टीम भेज दी गई है. साथ ही जो नया टेंडर शुरू किया गया है, उसका काम रुकवाने के आदेश दे दिए हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि लापरवाही बरते जाने वाले कर्मचारियों पर भी नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढे़ं- PM की सुरक्षा को लेकर नहीं होगी कोई चूक, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट: संजय कुंडू
ये भी पढे़ं- PM के दौरे को लेकर मनाली में बंद हुई साहसिक गतिविधियां, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी