ETV Bharat / city

नाहन में बढ़ती महंगाई के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन, सरकार पर लगाए ये आरोप - राज्य जनवादी महिला समिति

जिला मुख्यालय नाहन में राज्य जनवादी महिला समिति के बैनर तले दर्जनों महिलाओं ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन (Demonstration of women against rising inflation) किया. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से एक दिन पहले महिलाओं में महंगाई सहित अन्य सामाजिक मुद्दों को लेकर जो आक्रोश था, वह आज प्रदर्शन के रूप में खुलकर सामने आया. साथ ही महिलाओं ने बड़े आंदोलन का संकेत भी दे दिया है.

Demonstration of women against rising inflation
नाहन में बढ़ती महंगाई के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 3:05 PM IST

नाहन: राज्य जनवादी महिला समिति के (Himachal Janwadi Mahila Samiti) बैनर तले दर्जनों महिलाओं ने जिला मुख्यालय नाहन के मुख्य बस स्टैंड पर जोरदार प्रदर्शन किया. महंगाई, स्वास्थ्य, बेरोजगारी व निजीकरण आदि मुद्दों को लेकर महिलाओं ने केंद्र की मोदी व प्रदेश की जयराम सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.करीब 1 घंटे तक महिलाओं ने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला.

राज्य जनवादी महिला समिति की पूर्व राज्य अध्यक्ष संतोष कपूर ने विभिन्न मुद्दों को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज सरकार को महिलाओं की कोई चिंता नहीं है. एक ओर (Demonstration of women against rising inflation) जहां महिलाएं बढ़ती महंगाई की मार झेल रही हैं तो वहीं, उज्ज्वला के नाम पर महिलाओं को दिए गए सिलेंडर के दाम भी बहुत अधिक बढ़ने के कारण एक बार फिर सरकार ने महिलाओं को धुएं की तरफ धकेल दिया है.

नाहन में बढ़ती महंगाई के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन

सरकारी डिपो में भी सरसों का तेल ₹150 से अधिक पहुंच गया है. ऐसे में महिलाओं को घर परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. संतोष कपूर ने आरोप लगाया कि सरकार ने शिक्षा को निजी हाथों में सौंप कर आज युवाओं से रोजगार के अवसर भी छीन लिए हैं. यही वजह है कि बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.

राज्य जनवादी महिला समिति के पूर्व अध्यक्ष ने जिला सिरमौर में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नाहन मेडिकल कॉलेज (Nahan Medical College) में जो बेहतर सुविधाएं महिलाओं व अन्य मरीजों को मिलनी चाहिए, वह आज नहीं मिल रही है. मेडिकल कॉलेज केवल रेफरल अस्पताल बन चुका है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि सरकार ने इन मुद्दों का समाधान नहीं किया, तो महिलाएं सरकार को जवाब देंगी और जिले में बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कुनिहार में कार और पिकअप की टक्कर, दो युवकों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

नाहन: राज्य जनवादी महिला समिति के (Himachal Janwadi Mahila Samiti) बैनर तले दर्जनों महिलाओं ने जिला मुख्यालय नाहन के मुख्य बस स्टैंड पर जोरदार प्रदर्शन किया. महंगाई, स्वास्थ्य, बेरोजगारी व निजीकरण आदि मुद्दों को लेकर महिलाओं ने केंद्र की मोदी व प्रदेश की जयराम सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.करीब 1 घंटे तक महिलाओं ने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला.

राज्य जनवादी महिला समिति की पूर्व राज्य अध्यक्ष संतोष कपूर ने विभिन्न मुद्दों को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज सरकार को महिलाओं की कोई चिंता नहीं है. एक ओर (Demonstration of women against rising inflation) जहां महिलाएं बढ़ती महंगाई की मार झेल रही हैं तो वहीं, उज्ज्वला के नाम पर महिलाओं को दिए गए सिलेंडर के दाम भी बहुत अधिक बढ़ने के कारण एक बार फिर सरकार ने महिलाओं को धुएं की तरफ धकेल दिया है.

नाहन में बढ़ती महंगाई के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन

सरकारी डिपो में भी सरसों का तेल ₹150 से अधिक पहुंच गया है. ऐसे में महिलाओं को घर परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. संतोष कपूर ने आरोप लगाया कि सरकार ने शिक्षा को निजी हाथों में सौंप कर आज युवाओं से रोजगार के अवसर भी छीन लिए हैं. यही वजह है कि बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.

राज्य जनवादी महिला समिति के पूर्व अध्यक्ष ने जिला सिरमौर में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नाहन मेडिकल कॉलेज (Nahan Medical College) में जो बेहतर सुविधाएं महिलाओं व अन्य मरीजों को मिलनी चाहिए, वह आज नहीं मिल रही है. मेडिकल कॉलेज केवल रेफरल अस्पताल बन चुका है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि सरकार ने इन मुद्दों का समाधान नहीं किया, तो महिलाएं सरकार को जवाब देंगी और जिले में बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कुनिहार में कार और पिकअप की टक्कर, दो युवकों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.