ETV Bharat / city

फायर सीजन को लेकर सिरमौर प्रशासन अलर्ट, डीसी ने दिए त्वरित प्रतिक्रिया दल के गठन के आदेश - Sirmaur administration regarding fire season

वीरवार दोपहर डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने आगामी दिनों में जिले में जंगलों को आग से बचाने के लिए किए जा रहे विभागीय उपायों की समीक्षा बैठक ली. डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि जिला सिरमौर में वनों को आग से बचाने के लिए सभी संबंधित विभागों को जमीनी स्तर त्वरित प्रतिक्रिया दलों का गठन करने के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने राजस्व अधिकारी को आपदा सहायता केंद्र के टोल फ्री नंबर 1077 को जंगलों में आग लगने की स्थिति में सूचित करने के लिए सक्रिय करने के भी निर्देश दिए.

DC Sirmaur review meeting
फायर सीजन को लेकर सिरमौर प्रशासन अलर्ट
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 6:46 PM IST

नाहन: गर्मी के मौसम के साथ जंगलों में आगजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु जिला सिरमौर प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. इसी के मद्देनजर वीरवार दोपहर डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने आगामी दिनों में जिले में जंगलों को आग से बचाने के लिए किए जा रहे विभागीय उपायों की समीक्षा बैठक ली. बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी सिरमौर ने अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश जारी किए.

डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि जिला सिरमौर में वनों को आग से बचाने के लिए सभी संबंधित विभागों को जमीनी स्तर त्वरित प्रतिक्रिया दलों का गठन करने के आदेश दिए गए है. उन्होंने राजस्व अधिकारी को आपदा सहायता केंद्र के टोल फ्री नंबर 1077 को जंगलों में आग लगने की स्थिति में सूचित करने के लिए सक्रिय करने के भी निर्देश दिए. साथ ही जिलावासियों से आग्रह किया कि जंगलों में लगने वाली आग की सूचना लोग तुरंत 1077 नंबर पर दें, ताकि समय रहते आग पर काबू पाया जा सके.

डीसी सिरमौर ने वन अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में गठित कमेटियों को सक्रिय करें और आग लगने की स्थिति में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करें. उन्होंने कहा कि वन हमारी अमूल्य धरोहर है, जिसकी सुरक्षा और संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है. हमें अंतर विभागीय सहयोग से वनों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए अहम भूमिका निभानी होगी.

डीसी सिरमौर ने जिले के सभी उपमंडलाधिकारियों को पंचायत स्तर पर कमेटियों के गठन करने एवं कमेटियों के संपर्क नंबरों को सांझा करने के भी निर्देश जारी किए. उन्होंने वन विभाग व अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह आग बुझाने वाली सभी मशीनरी को किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार करें.डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने जिला वासियों से यह भी अपील करते हुए कहा है कि दूरदराज के क्षेत्रों में जहां सरकारी मशीनरी आग बुझाने के लिए नहीं पहुंच सकती है. विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को आग पर काबू पाने व आग को बुझाने के लिए सहयोग करें. बैठक में जिले के सभी उपमंडलाधिकारी, राजस्व अधिकारी नारायण सिंह, सौरभ व डीएफओ हेड क्वार्टर वेद प्रकाश आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- बेरहम बाप! बेटे पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग

नाहन: गर्मी के मौसम के साथ जंगलों में आगजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु जिला सिरमौर प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. इसी के मद्देनजर वीरवार दोपहर डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने आगामी दिनों में जिले में जंगलों को आग से बचाने के लिए किए जा रहे विभागीय उपायों की समीक्षा बैठक ली. बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी सिरमौर ने अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश जारी किए.

डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि जिला सिरमौर में वनों को आग से बचाने के लिए सभी संबंधित विभागों को जमीनी स्तर त्वरित प्रतिक्रिया दलों का गठन करने के आदेश दिए गए है. उन्होंने राजस्व अधिकारी को आपदा सहायता केंद्र के टोल फ्री नंबर 1077 को जंगलों में आग लगने की स्थिति में सूचित करने के लिए सक्रिय करने के भी निर्देश दिए. साथ ही जिलावासियों से आग्रह किया कि जंगलों में लगने वाली आग की सूचना लोग तुरंत 1077 नंबर पर दें, ताकि समय रहते आग पर काबू पाया जा सके.

डीसी सिरमौर ने वन अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में गठित कमेटियों को सक्रिय करें और आग लगने की स्थिति में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करें. उन्होंने कहा कि वन हमारी अमूल्य धरोहर है, जिसकी सुरक्षा और संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है. हमें अंतर विभागीय सहयोग से वनों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए अहम भूमिका निभानी होगी.

डीसी सिरमौर ने जिले के सभी उपमंडलाधिकारियों को पंचायत स्तर पर कमेटियों के गठन करने एवं कमेटियों के संपर्क नंबरों को सांझा करने के भी निर्देश जारी किए. उन्होंने वन विभाग व अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह आग बुझाने वाली सभी मशीनरी को किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार करें.डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने जिला वासियों से यह भी अपील करते हुए कहा है कि दूरदराज के क्षेत्रों में जहां सरकारी मशीनरी आग बुझाने के लिए नहीं पहुंच सकती है. विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को आग पर काबू पाने व आग को बुझाने के लिए सहयोग करें. बैठक में जिले के सभी उपमंडलाधिकारी, राजस्व अधिकारी नारायण सिंह, सौरभ व डीएफओ हेड क्वार्टर वेद प्रकाश आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- बेरहम बाप! बेटे पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.