पावंटा साहिब: बरसात के दिनों में होने वाली परेशानियों को लेकर जिला प्रशासन ने हरकत तेज कर (DC Sirmaur held a meeting) दी है, ताकि बरसात के दौरान बिजली, सड़क, पानी, स्वास्थ्य और जलभराव की समस्याएं उत्पन्न न हो. जिला प्रशासन ने इसके लिए स्पेशल प्लान भी तैयार किया है. इसी कड़ी में वीरवार को उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने पांवटा साहिब (DC Sirmaur Ram Kumar Gautam) के एक दिवसीय दौरे के दौरान ब्लॉक कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें दिशा-निर्देश भी दिए.
उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि बरसात (Rainy season in Paonta Sahib) के दिनों में होने वाली विभिन्न समस्याओं के निपटारे के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में सड़कें बंद न हो, शहरों में जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो, लोगों को पानी की किल्लत का सामना न करना पड़े, इसके अलावा स्वास्थ्य सुविधाओं पर बैठक में बातचीत कर दिशा निर्देश दिए गए हैं.
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को सख्त आदेश दिए गए हैं कि कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर बरसात के दिनों में किसी भी विभाग की लापरवाही सामने आती है, तो विभाग और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में बिजली और सड़कों की समस्या के लिए पहले ही टेंडर प्रक्रिया विभाग ने पूरी कर दी है.