ETV Bharat / city

नाहन में खरीददारी के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बना रहे लोग, DC बोले- थैंक्यू - सिरमौर में कर्फ्यू

कोरोना के कहर को मात देने के लिए नाहन की जनता अब सोशल डिस्टेंसिंग का सहारा ले रही है. लोग खरीददारी के दौरान एक दूसरे से दूरी बनाकर रख रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते देख जिला प्रशासन ने शहरवासियों का धन्यवाद किया है.

dc simour thanks people of nahan for making social distancing between shopping
नाहन चौगान मैदान.
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 2:49 PM IST

Updated : Mar 28, 2020, 3:00 PM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में अब लोग सरकार और प्रशासन के निर्देशों का पालन कर रहे हैं. जिला सहित नाहन शहर में सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक कर्फ्यू के दौरान 3 घंटे की ढील दी गई थी. इसी बीच शनिवार को आम जनता ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते देख जिला प्रशासन ने शहरवासियों का धन्यवाद किया है.

दरअसल नाहन के चौगान मैदान में कर्फ्यू में ढील के दौरान सब्जी और फल की दुकानें लगाई गई हैं. यहां प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लोग लाइन में खड़े होकर एक मीटर की दूरी बनाते हुए सर्कल में ही अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. साथ ही मास्क लगाकर पैदल ही खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं शहर के अन्य हिस्सों में भी सोशल डिस्टेंसिंग की कुछ ऐसी ही तस्वीरें देखने को मिल रही है.

उपायुक्त और एसपी सिरमौर ने खुद भी शनिवार को पूरे शहर का जायजा लिया और लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाए जाने पर संतोष व्यक्त किया. पुलिस द्वारा भी लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही खाकी पूरी तरह से अलर्ट है.

वीडियो रिपोर्ट.

चौगान मैदान में स्थिति का जायजा लेने पहुंचे उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर रोजाना ही प्रशासन अपील कर रहा है. आज पूरे शहर का जायजा लिया गया और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अब लोगों को धीरे-धीरे इसकी आदत पड़ रही है, जिसके लिए वह लोगों का धन्यवाद करते हैं. उन्होंने लोगों से एक बार फिर अपील करते हुए कहा कि वह बाजार में केवल आवश्यक वस्तुओं के लिए ही आए, न कि यह देखने घर से बाहर न निकले कि बाहर क्या हो रहा है.

बता दें कि बीते गुरुवार को नाहन में आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी के लिए मारामारी मच गई थी. जिसे देखते हुए प्रशासन ने जहां पुख्ता इंतजाम किए, वहीं अब लोग भी नियमों का पालन करते हुए प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कर्फ्यू: लोगों की सुविधा के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त, हेल्प लाइन नंबर भी जारी

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में अब लोग सरकार और प्रशासन के निर्देशों का पालन कर रहे हैं. जिला सहित नाहन शहर में सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक कर्फ्यू के दौरान 3 घंटे की ढील दी गई थी. इसी बीच शनिवार को आम जनता ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते देख जिला प्रशासन ने शहरवासियों का धन्यवाद किया है.

दरअसल नाहन के चौगान मैदान में कर्फ्यू में ढील के दौरान सब्जी और फल की दुकानें लगाई गई हैं. यहां प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लोग लाइन में खड़े होकर एक मीटर की दूरी बनाते हुए सर्कल में ही अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. साथ ही मास्क लगाकर पैदल ही खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं शहर के अन्य हिस्सों में भी सोशल डिस्टेंसिंग की कुछ ऐसी ही तस्वीरें देखने को मिल रही है.

उपायुक्त और एसपी सिरमौर ने खुद भी शनिवार को पूरे शहर का जायजा लिया और लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाए जाने पर संतोष व्यक्त किया. पुलिस द्वारा भी लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही खाकी पूरी तरह से अलर्ट है.

वीडियो रिपोर्ट.

चौगान मैदान में स्थिति का जायजा लेने पहुंचे उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर रोजाना ही प्रशासन अपील कर रहा है. आज पूरे शहर का जायजा लिया गया और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अब लोगों को धीरे-धीरे इसकी आदत पड़ रही है, जिसके लिए वह लोगों का धन्यवाद करते हैं. उन्होंने लोगों से एक बार फिर अपील करते हुए कहा कि वह बाजार में केवल आवश्यक वस्तुओं के लिए ही आए, न कि यह देखने घर से बाहर न निकले कि बाहर क्या हो रहा है.

बता दें कि बीते गुरुवार को नाहन में आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी के लिए मारामारी मच गई थी. जिसे देखते हुए प्रशासन ने जहां पुख्ता इंतजाम किए, वहीं अब लोग भी नियमों का पालन करते हुए प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कर्फ्यू: लोगों की सुविधा के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त, हेल्प लाइन नंबर भी जारी

Last Updated : Mar 28, 2020, 3:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.