ETV Bharat / city

हाथरस कांड के खिलाफ नाहन में प्रदर्शन, दलित शोषण मुक्ति मंच जताया विरोध

दलित शोषण मुक्ति मंच ने नाहन में हाथरस कांड के विरोध में यूपी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान दलित शोषण मुक्ति मंच ने केंद्र व यूपी सरकार को यह चेतावनी भी दी कि यदि दलितों पर अत्याचार के मामले बंद नहीं हुए तो आने वाले समय में सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे.

dalit shoshan mukti manch
dalit shoshan mukti manch
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 6:05 PM IST

नाहनः उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दलित युवती के साथ गैंगरेप-हत्याकांड मामले में दलित शोषण मुक्ति मंच ने जिला मुख्यालय नाहन में यूपी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. सिरमौर जिला कमेटी दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला संयोजक आशीष कुमार के नेतृत्व में दलित समुदाय से जुड़े विभिन्न संगठनों ने यूपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद डीसी सिरमौर के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

दलित शोषण मुक्ति मंच ने नहान में केंद्र व यूपी सरकार को यह चेतावनी भी दी कि यदि दलितों पर अत्याचार के मामले बंद नहीं हुए तो आने वाले समय में सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे. दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला संयोजक आशीष कुमार ने 14 सितंबर को हाथरस जिला में युवती के साथ गैंगरेप व हत्या के मामले की कड़े शब्दों में निंदा की है.

वीडियो.

उन्होंने आरोप लगाया कि देश में मोदी व यूपी में योगी सरकार राम राज्य होने के दावे करती है, लेकिन ठीक इसके विपरीत हिंदू भावनाओं की कद्र न करते हुए उसके पार्थिव शरीर को परिजनों को न सौंपकर रात के अंधेरे में जला दिया गया. दलित शोषण मुक्ति मंच ने सवाल करते हुए कहा कि एक तरफ तो राम राज्य की स्थापना की जाती है, वहीं ऐसे राम राज्य में दलितों पर हमले हो रहे हैं. युवतियां सुरक्षित नहीं है. गैंगरेप-हत्या मामले में वहां की सरकार द्वारा सबूत मिटाने का प्रयास किया गया है.

दलित शोषण मुक्ति मंच ने राष्ट्रपति से मांग करते हुए कहा कि हाथरस युवती गैंगरेप-हत्याकांड मामले में न केवल पीड़ित के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए, बल्कि यूपी के मुख्यमंत्री को भी तत्काल प्रभाव से उनके पद से बर्खास्त किया जाए, ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके.

ये भी पढे़ं- हाथरस गैंगरेप के दोषियों को फांसी देने की मांग, समता सैनिक दल ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

ये भी पढे़ं- हाथरस गैंगरेप मामले में न्याय को लेकर कई संगठनों ने किया विरोध, सरकार व प्रशासन पर उठाए सवाल

नाहनः उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दलित युवती के साथ गैंगरेप-हत्याकांड मामले में दलित शोषण मुक्ति मंच ने जिला मुख्यालय नाहन में यूपी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. सिरमौर जिला कमेटी दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला संयोजक आशीष कुमार के नेतृत्व में दलित समुदाय से जुड़े विभिन्न संगठनों ने यूपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद डीसी सिरमौर के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

दलित शोषण मुक्ति मंच ने नहान में केंद्र व यूपी सरकार को यह चेतावनी भी दी कि यदि दलितों पर अत्याचार के मामले बंद नहीं हुए तो आने वाले समय में सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे. दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला संयोजक आशीष कुमार ने 14 सितंबर को हाथरस जिला में युवती के साथ गैंगरेप व हत्या के मामले की कड़े शब्दों में निंदा की है.

वीडियो.

उन्होंने आरोप लगाया कि देश में मोदी व यूपी में योगी सरकार राम राज्य होने के दावे करती है, लेकिन ठीक इसके विपरीत हिंदू भावनाओं की कद्र न करते हुए उसके पार्थिव शरीर को परिजनों को न सौंपकर रात के अंधेरे में जला दिया गया. दलित शोषण मुक्ति मंच ने सवाल करते हुए कहा कि एक तरफ तो राम राज्य की स्थापना की जाती है, वहीं ऐसे राम राज्य में दलितों पर हमले हो रहे हैं. युवतियां सुरक्षित नहीं है. गैंगरेप-हत्या मामले में वहां की सरकार द्वारा सबूत मिटाने का प्रयास किया गया है.

दलित शोषण मुक्ति मंच ने राष्ट्रपति से मांग करते हुए कहा कि हाथरस युवती गैंगरेप-हत्याकांड मामले में न केवल पीड़ित के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए, बल्कि यूपी के मुख्यमंत्री को भी तत्काल प्रभाव से उनके पद से बर्खास्त किया जाए, ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके.

ये भी पढे़ं- हाथरस गैंगरेप के दोषियों को फांसी देने की मांग, समता सैनिक दल ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

ये भी पढे़ं- हाथरस गैंगरेप मामले में न्याय को लेकर कई संगठनों ने किया विरोध, सरकार व प्रशासन पर उठाए सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.