ETV Bharat / city

सिरमौर में कर्फ्यू में मिलेगी हर दिन 3 घंटे ढील, अब इस समय में कर सकेंगे खरीदारी - sirmaur curfews news update

सिरमौर में कर्फ्यू के दौरान ढील दिए जाने के समय मे बदलाव किया गया है. अब सुबह 10:30 से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक खुली दुकाने रहेंगी. डीसी सिरमौर ने ढील दिए जाने के समय में भी सावधानी बरतने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.

sirmaur curfew relaxation time
sirmaur curfew relaxation time
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 6:32 PM IST

नाहनः कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिला सिरमौर में कर्फ्यू जारी है. अब सिरमौर जिला में आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कर्फ्यू के दौरान ढील के समय में बदलाव किया गया है. पहले यह ढील 6 घंटे के लिए दी गई थी, जिसे अब घटाकर 3 घंटे कर दिया गया है.

दरअसल, शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत मिले निर्देशों के बाद जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है. इसके बाद डीसी सिरमौर ने निर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत अब 28 मार्च से आगामी आदेशों तक सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक प्रतिदिन रोजमर्रा का सामान खरीदने के लिए दुकानें खुले रहेंगी.

वीडियो.

3 घंटे की ढील के दौरान आमजन बाजार से अपनी दिनचर्या का सामान जैसे दूध, राशन, फल, सब्जी व दवाइयां इत्यादि की खरीदारी कर सकते हैं. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने अपील करते हुए कहा कि लोग जरुरत अनुसार ही सामान खरीदें और व्यर्थ में सामान का भंडारण न करें.

इसके अलावा एक परिवार से केवल एक सदस्य ही खरीदारी करने बाहर निकले और वह भी बिना वाहन के बाहर निकले. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें. आपस में एक मीटर से अधिक की दूरी बनाए रखना सुनिश्चित करें, ताकि इस महामारी के संक्रमण से बचा जा सके.

डीसी सिरमौर ने यह अपील भी की कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग खरीदारी के लिए बाहर न निकले. इस दौरान कोई भी व्यक्ति इधर-उधर न घूमे घूमने और किसी भी स्थान पर एक समय में 4 से ज्यादा व्यक्ति इकट्ठे न हो. अगर कोई व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए नहीं पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते पूरे प्रदेश भर में कर्फ्यू लागू है और सरकार के निर्देशों के मुताबिक जिला प्रशासन समय- समय पर उचित दिशा निर्देश जारी कर रहा है, ताकि आमजन को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, 20 मिनट बाहर खड़ा रहा कोरोना का संदिग्ध

नाहनः कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिला सिरमौर में कर्फ्यू जारी है. अब सिरमौर जिला में आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कर्फ्यू के दौरान ढील के समय में बदलाव किया गया है. पहले यह ढील 6 घंटे के लिए दी गई थी, जिसे अब घटाकर 3 घंटे कर दिया गया है.

दरअसल, शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत मिले निर्देशों के बाद जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है. इसके बाद डीसी सिरमौर ने निर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत अब 28 मार्च से आगामी आदेशों तक सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक प्रतिदिन रोजमर्रा का सामान खरीदने के लिए दुकानें खुले रहेंगी.

वीडियो.

3 घंटे की ढील के दौरान आमजन बाजार से अपनी दिनचर्या का सामान जैसे दूध, राशन, फल, सब्जी व दवाइयां इत्यादि की खरीदारी कर सकते हैं. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने अपील करते हुए कहा कि लोग जरुरत अनुसार ही सामान खरीदें और व्यर्थ में सामान का भंडारण न करें.

इसके अलावा एक परिवार से केवल एक सदस्य ही खरीदारी करने बाहर निकले और वह भी बिना वाहन के बाहर निकले. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें. आपस में एक मीटर से अधिक की दूरी बनाए रखना सुनिश्चित करें, ताकि इस महामारी के संक्रमण से बचा जा सके.

डीसी सिरमौर ने यह अपील भी की कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग खरीदारी के लिए बाहर न निकले. इस दौरान कोई भी व्यक्ति इधर-उधर न घूमे घूमने और किसी भी स्थान पर एक समय में 4 से ज्यादा व्यक्ति इकट्ठे न हो. अगर कोई व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए नहीं पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते पूरे प्रदेश भर में कर्फ्यू लागू है और सरकार के निर्देशों के मुताबिक जिला प्रशासन समय- समय पर उचित दिशा निर्देश जारी कर रहा है, ताकि आमजन को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, 20 मिनट बाहर खड़ा रहा कोरोना का संदिग्ध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.