नाहन: प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर विरोधी दल सरकार को लगातार घेरने का प्रयास कर रहे हैं और प्रदेश की सियासी जंग दिन प्रतिदिन तेज होती जा रही है. सिरमौर जिला माकपा कमेटी ने बुधवार को मामले को लेकर नाहन में डीसी सिरमौर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है.
जयराम सरकार का विरोध करते हुए माकपा नेता व कार्यकर्ता हाथों में घोटालों से संबंधित पोस्टर लेकर डीसी कार्यालय पहुंचे हुए थे. माकपा जिला कमेटी ने राज्यपाल से इस मामले में हस्तक्षेप कर उचित कदम उठाने की मांग की है. साथ ही सरकार से कोविड-19 के दौरान की गई खरीदारी पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग भी रखी है.
जिला सिरमौर माकपा कमेटी के सचिव राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में पीपीई किट, सेनिटाइजर के कथित घोटाले में सरकार आरोपियों को बचाने का काम कर रही है. मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाई जाए, क्योंकि विजिलेंस विभाग सरकार के अधीन काम करता है.
माकपा ने मांग रखते हुए कहा कि इस मामले में सभी प्रकार की खरीदारी को लेकर सरकार श्वेत पत्र जारी करें क्योंकि कोविड-19 केयर फंड को लेकर सरकार ने अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी है. माकपा के नेता व कार्यकर्ता इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
साथ ही कहा कि अगर सरकार ऐसा नहीं कर पाती तो नेताओं के इस्तीफे की बजाए पूरी सरकार को ही इस्तीफा देना चाहिए.
पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले पर सियायत गरमाई, सुधीर शर्मा ने सरकार को घेरा