नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ला व पांवटा साहिब में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के संक्रमित पाए जाने के बाद सिरमौर में पिछले एक सप्ताह में एक बार फिर कोरोना ने तेजी से रफ्तार पकड़ ली है. दरअसल क्षेत्र में एक बार फिर एक्टिव मामलों की संख्या 200 के पार पहुंच चुकी है और कोरोना पाॅजीटिव के अधिकतर मामले संक्रमित व्यक्तियों के प्राइमरी संपर्क में आने से सामने आ रहे हैं.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि जिला में कोरोना के संक्रमित मामलों में अधिकर केस ऐसे हैं, जो संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के प्राइमरी संपर्क में आने से सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकतर मामलों में ये देखने को आया है कि जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है, वो नियमों का पालन नहीं कर रहा है, जिससे घर के अन्य सदस्य भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में डीसी ने लोगों से नियमों की पालना और ऐहतियात बरतने की अपील की है.
डीसी डॉ. आरके परूथी ने कहा कि कई जगह भंडारे और जागरण हो रहे हैं, जिससे इन आयोजनों पर रोक लगानी पड़ेगी और लोगों को भीड़ वाले स्थान पर जाने से रोकना होगा, तकि कोरोना संक्रमण ना फैले. उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलते वक्त लोग मास्क और सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें.
बता दें कि जिला सिरमौर से अब तक 734 कोरोना पाॅजीटिव के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से वर्तमान में 225 मामले एक्टिव है. हालांकि जिला में कोरोना का रिकवरी रेट 75 प्रतिशत से अधिक है. यानी संक्रमण से बचाव को लेकर भी प्रशासन हर संभव कदम उठा रहा है.
गौर रहे कि हिमाचल में कोरोना के 5501 पाॅजीटिव केस हो गए हैं, जबकि एक्टिव मामले 1418 मामले हैं.
ये भी पढ़ें: चंबा: भरमौर के बुड्डिल नाले के तेज बहाव में बहा मासूम, नहीं लगा सुराग