ETV Bharat / city

कॉन्स्टेबल बीना को ड्यूटी के दौरान मिली सोने की चेन, मालिक की तलाश में पुलिस - नाहन के यातायात प्रभारी रामलाल चोपड़ा

महिला पुलिस कॉन्स्टेबल बीना ठाकुर (Female Police Constable Beena Thakur) को चौगान मैदान में सोने की चेन मिली है. बिनी किसी लालच के ईमानदारी का परिचय देते हुए कॉन्स्टेबल बीना ने इस चेन को यातायात प्रभारी रामलाल को सौंप दिया. सही जानकारी देकर यातायात प्रभारी से मालिक चेन प्राप्त कर सकता है.

Female Police Constable Beena
महिला पुलिस कॉन्स्टेबल बीना
author img

By

Published : Nov 7, 2021, 3:56 PM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन (District Headquarter Nahan) में तैनात महिला पुलिस कॉन्स्टेबल (lady police constable) बीना ठाकुर को ड्यूटी के दौरान किसी अनजान व्यक्ति की सोने की चेन प्राप्त हुई है. कॉन्स्टेबल बीना ने ईमानदारी का परिचय देते हुए इस चेन को यातायात प्रभारी रामलाल को सौंप दिया. स्थानीय पुलिस को इस सोने की चेन के मालिक की तलाश है, जोकि सही जानकारी देते इसे यातायात पुलिस प्रभारी से प्राप्त कर सकता है.

फेस्टिव सीजन के दौरान हाल ही में महिला पुलिस कॉन्स्टेबल बीना ठाकुर (Female Police Constable Beena) को चौगान मैदान में कीमती सोने की चेन पड़ी मिली, लेकिन एक पल के लिए भी महिला कॉन्स्टेबल का ईमान नहीं डगमगाया. वहीं, पिछले 4 दिनों से पुलिस उक्त सोने की चेन के मालिक की तलाश कर रही है.

रविवार को नाहन के यातायात प्रभारी रामलाल चोपड़ा (Nahan traffic in-charge Ramlal Chopra) ने बताया कि पुलिस विभाग की कॉन्स्टेबल बीना को सोने की चेन चौगान मैदान में पड़ी मिली. कॉन्स्टेबल की ईमानदारी की सराहना करते हुए रामलाल चोपड़ा ने आह्वान किया कि जिस भी व्यक्ति की यह चेन है, वह इसकी सही जानकारी व वजन आदि बताकर चौगान मैदान के साथ यातायात बूथ से इसे प्राप्त कर सकता है. उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दी गई है.

ये भी पढ़ें: शिमला पुलिस ने कोलकाता से दबोचा ठग, चौकीदार से की थी 12 लाख रुपये की ठगी

महिला कॉन्स्टेबल बीना की इस ईमानदारी की हर कोई सराहना कर रहा है. यहां तक पुलिस अधिकारियों ने भी बीना की इस ईमानदारी की प्रशंसा कर रहे हैं. बस अब पुलिस को इस चेन के सही मालिक की तलाश है, ताकि पुलिस ईमानदारी के साथ चेन को उसके मालिक को सौंप सके.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में बंद रहेंगे या फिर खोल दिए जाएंगे स्कूल, जानें कब होगा फैसला

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन (District Headquarter Nahan) में तैनात महिला पुलिस कॉन्स्टेबल (lady police constable) बीना ठाकुर को ड्यूटी के दौरान किसी अनजान व्यक्ति की सोने की चेन प्राप्त हुई है. कॉन्स्टेबल बीना ने ईमानदारी का परिचय देते हुए इस चेन को यातायात प्रभारी रामलाल को सौंप दिया. स्थानीय पुलिस को इस सोने की चेन के मालिक की तलाश है, जोकि सही जानकारी देते इसे यातायात पुलिस प्रभारी से प्राप्त कर सकता है.

फेस्टिव सीजन के दौरान हाल ही में महिला पुलिस कॉन्स्टेबल बीना ठाकुर (Female Police Constable Beena) को चौगान मैदान में कीमती सोने की चेन पड़ी मिली, लेकिन एक पल के लिए भी महिला कॉन्स्टेबल का ईमान नहीं डगमगाया. वहीं, पिछले 4 दिनों से पुलिस उक्त सोने की चेन के मालिक की तलाश कर रही है.

रविवार को नाहन के यातायात प्रभारी रामलाल चोपड़ा (Nahan traffic in-charge Ramlal Chopra) ने बताया कि पुलिस विभाग की कॉन्स्टेबल बीना को सोने की चेन चौगान मैदान में पड़ी मिली. कॉन्स्टेबल की ईमानदारी की सराहना करते हुए रामलाल चोपड़ा ने आह्वान किया कि जिस भी व्यक्ति की यह चेन है, वह इसकी सही जानकारी व वजन आदि बताकर चौगान मैदान के साथ यातायात बूथ से इसे प्राप्त कर सकता है. उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दी गई है.

ये भी पढ़ें: शिमला पुलिस ने कोलकाता से दबोचा ठग, चौकीदार से की थी 12 लाख रुपये की ठगी

महिला कॉन्स्टेबल बीना की इस ईमानदारी की हर कोई सराहना कर रहा है. यहां तक पुलिस अधिकारियों ने भी बीना की इस ईमानदारी की प्रशंसा कर रहे हैं. बस अब पुलिस को इस चेन के सही मालिक की तलाश है, ताकि पुलिस ईमानदारी के साथ चेन को उसके मालिक को सौंप सके.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में बंद रहेंगे या फिर खोल दिए जाएंगे स्कूल, जानें कब होगा फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.