पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में टीसीपी ऑफिसर की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने नगर परिषद में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है और इस पर कोई लगाम नहीं लगाई जा रही है.
कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते दिनों पांवटा साहिब के उपाध्यक्ष व अध्यक्ष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें दोनों एक ठेकेदर से रुपये लेते नजर आए थे. मामला उजागर होने के बाद दोनों अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को अपने पद से इस्तीफा देने पड़ा था, लेकिन इस मामले में अब तक भाजपा सरकार ने ठोस कार्रवाई नहीं की है.
अश्वनी शर्मा ने कहा कि नगर परिषद मामले को रिश्वत कांड बताया और इस पर कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने प्रेसवार्ता पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक इस मामले में एफआईआर तक भी दर्ज नहीं की गई है जिसके चलते पांवटा साहिब में भाजपा के राज में भ्रष्टाचार फल-फूल रहा है.
कांग्रेस मंडल अध्यक्ष ने कहा कि नगर परिषद पांवटा साहिब के भ्रष्टाचार के मामले को भाजपा दबाने की कोशिश में नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में विजिलेंस के द्वारा जांच की जानी चाहिए. अगर ऐसा नहीं किया गया तो कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी.
ये भी पढ़ें- पांवटा साहिब में डिपुओं का खाद्य निरीक्षक ने किया निरीक्षण, उपभोक्ताओं को दी जा रही सुविधाओं का लिया जायजा