नाहन: केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में विपक्षी दल कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में नाहन में कांग्रेस ने ट्रैक्टर रैली निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ग्राम कोलर से लेकर ग्राम मिश्रवाला तक ट्रैक्टर रैली निकालकर रोष जताया है.
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कृषि कानून में बदलाव की मांग उठाई. ट्रैक्टर रैली कृषि प्रधान ग्राम कोलर से शुरू हुई और लगभग 15 किलोमीटर तक चली. इसमें नाहन विधनसभा क्षेत्र से काफी संख्या में किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजय सोलंकी ने बताया कि कृषि कानूनों को जब तक बदला नहीं जाएगा, तब तक कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक अपना विरोध प्रदर्शन