नाहनः सिरमौर जिला कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती संयुक्त रूप से मनाई. कार्यक्रम के दौरान दोनों विभूतियों के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए गए. साथ ही उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.
दरअसल कांग्रेस भवन नाहन में जिला कांग्रेस कमेटी ने लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर इन दोनों महान नेताओं को याद किया गया. इनके चित्रों पर पुष्प अर्पित किए गए.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह ने की. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह ने कहा कि आज के दिन सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती व स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यातिथि पर आज उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए.
उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत को एक किया. सभी ने यह प्रण लिया कि इन दोनों महान विभूतियों के दिखाएं गए मार्ग पर चलकर हम किसानों व मजदूरों को परेशान करने वाली सरकार का पूरी तरह डटकर सामना करेंगे. प्रयास किए जाएंगे कि किसानों व मजदूरों को उनका हक दिलाया जाए.
कार्यक्रम में शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान व पांवटा साहिब के पूर्व विधायक किरनेश जंग सहित कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं ने भी स्व. इंदिरा गांधी व वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित किए.