ETV Bharat / city

नाहन में चंद ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए बीजेपी ने साढ़े 4 करोड़ की राशि का किया दुरुपयोग: कांग्रेस - अजय सोलंक ने राजीव बिंदल पर साधा निशाना

कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सोलंकी ने डॉ. राजीव बिंदल पर निशाना साधा है. अजय सोलंकी ने स्थानीय भाजपा विधायक डॉ. राजीव बिंदल पर निशाना साधते हुए कहा कि महज कुछ महीनों से ही भाजपा के नेताओं सहित स्थानीय विधायक छोटे-छोटे उद्घाटन कर जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे जनता भलि भांति परिचित है.

कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सोलंकी
कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सोलंकी
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 4:39 PM IST

नाहन: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सोलंकी ने स्थानीय भाजपा विधायक डॉ. राजीव बिंदल सहित वर्तमान में भाजपा समर्थित नाहन नगर परिषद पर बड़ा जुबानी हमला बोला है. कांग्रेस ने जहां भाजपा नेताओं पर साढ़े 4 करोड़ रुपये की राशि का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है, वहीं इस मुद्दे को निकाय चुनाव में जनता के बीच ले जाने की बात भी कही है.

विधायक डॉ. राजीव बिंदल पर साधा निशाना

नाहन में मीडिया से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सोलंकी ने स्थानीय भाजपा विधायक डॉ. राजीव बिंदल पर निशाना साधते हुए कहा कि महज कुछ महीनों से ही भाजपा के नेताओं सहित स्थानीय विधायक छोटे-छोटे उद्घाटन कर जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे जनता भलि भांति परिचित है. सोलंकी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने नाहन नगर परिषद की साढ़े 4 करोड़ रुपये की एफडी को तुड़वाकर अपने चंद चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए संबंधित राशि का दुरूपयोग किया है. ये मामला भी जनता के बीच में कांग्रेस पार्टी लेकर जाएगी.

वीडियो

भाजपा समर्थित नगर परिषद का कार्यकाल निराशाजनक

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सोलंकी ने कहा कि उम्मीद ही नहीं बल्कि हमें पूर्ण विश्वास है कि आगामी नगर निकाय के चुनाव में नाहन नगर परिषद पर कांग्रेस पार्टी अपना परचम लहराएगी. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी, क्योंकि पिछले 5 वर्ष में भाजपा समर्थित नाहन नगर परिषद का कार्यकाल बेहद ही दयनीय रहने के साथ-साथ निराशाजनक रहा है.

पार्किंग की समस्या का भी हल नहीं हुआ

लोगों के बीच में जिन मुद्दों को लेकर भाजपा के नुमाइंदे गए थे, किसी भी मुद्दे पर कार्य नहीं हुआ है. फिर चाहे वह स्थानीय सड़कों का मामला हो, चाहे आवारा पशुओं या फिर चाहे शहर में गरीब लोगों के आशियाने ढहाने का मामला हो. इस चुनाव में गरीबों के आशियाने ढहाने का मुद्दा भी बड़ा बनने जा रहा है. इसके अलावा नाहन शहर की मूलभूत समस्याओं का भी हल नहीं हो पाया है. पार्किंग की समस्या का भी हल नहीं किया गया. पिछले 5 सालों में इस दिशा में कोई भी कार्य नहीं किया गया.

आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

कुल मिलाकर नगर निकाय के चुनाव को लेकर जहां चुनावी प्रचार तेज हो गया है, वहीं एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत के दावे भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: लाहौल-स्पीति में पर्यटन एवं स्वच्छता की निगरानी के लिए कमेटी का गठन, DC होंगे अध्यक्ष

नाहन: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सोलंकी ने स्थानीय भाजपा विधायक डॉ. राजीव बिंदल सहित वर्तमान में भाजपा समर्थित नाहन नगर परिषद पर बड़ा जुबानी हमला बोला है. कांग्रेस ने जहां भाजपा नेताओं पर साढ़े 4 करोड़ रुपये की राशि का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है, वहीं इस मुद्दे को निकाय चुनाव में जनता के बीच ले जाने की बात भी कही है.

विधायक डॉ. राजीव बिंदल पर साधा निशाना

नाहन में मीडिया से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सोलंकी ने स्थानीय भाजपा विधायक डॉ. राजीव बिंदल पर निशाना साधते हुए कहा कि महज कुछ महीनों से ही भाजपा के नेताओं सहित स्थानीय विधायक छोटे-छोटे उद्घाटन कर जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे जनता भलि भांति परिचित है. सोलंकी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने नाहन नगर परिषद की साढ़े 4 करोड़ रुपये की एफडी को तुड़वाकर अपने चंद चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए संबंधित राशि का दुरूपयोग किया है. ये मामला भी जनता के बीच में कांग्रेस पार्टी लेकर जाएगी.

वीडियो

भाजपा समर्थित नगर परिषद का कार्यकाल निराशाजनक

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सोलंकी ने कहा कि उम्मीद ही नहीं बल्कि हमें पूर्ण विश्वास है कि आगामी नगर निकाय के चुनाव में नाहन नगर परिषद पर कांग्रेस पार्टी अपना परचम लहराएगी. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी, क्योंकि पिछले 5 वर्ष में भाजपा समर्थित नाहन नगर परिषद का कार्यकाल बेहद ही दयनीय रहने के साथ-साथ निराशाजनक रहा है.

पार्किंग की समस्या का भी हल नहीं हुआ

लोगों के बीच में जिन मुद्दों को लेकर भाजपा के नुमाइंदे गए थे, किसी भी मुद्दे पर कार्य नहीं हुआ है. फिर चाहे वह स्थानीय सड़कों का मामला हो, चाहे आवारा पशुओं या फिर चाहे शहर में गरीब लोगों के आशियाने ढहाने का मामला हो. इस चुनाव में गरीबों के आशियाने ढहाने का मुद्दा भी बड़ा बनने जा रहा है. इसके अलावा नाहन शहर की मूलभूत समस्याओं का भी हल नहीं हो पाया है. पार्किंग की समस्या का भी हल नहीं किया गया. पिछले 5 सालों में इस दिशा में कोई भी कार्य नहीं किया गया.

आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

कुल मिलाकर नगर निकाय के चुनाव को लेकर जहां चुनावी प्रचार तेज हो गया है, वहीं एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत के दावे भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: लाहौल-स्पीति में पर्यटन एवं स्वच्छता की निगरानी के लिए कमेटी का गठन, DC होंगे अध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.