नाहन: सिरमौर जिला को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने एक और सराहनीय पहल की है. जिसके तहत जिला के प्रत्येक घर तक मुफ्त कपड़े के थैले पहुंचाए जाएंगे, ताकि सभी लोग प्लास्टिक थैलों का उपयोग न करे.
दरअसल कपड़े के थैले तैयार करने के लिए महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसमें काफी संख्या में महिलाएं हिस्सा ले रही हैं. जिला भर के प्रत्येक घर को मुफ्त दिए जाने वाले इन थैलों के लिए प्रशासन की देखरेख में मंदिरों में चढ़ने वाले कपड़े का इस्तेमाल किया जाएगा.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि प्रतिबंधित पॉलिथीन से कैसे छुटकारा पाया जा सकता है, इसको लेकर पूरे जिला में मुहिम चलाई गई है. उन्होंने कहा कि जो लोग पॉलिथीन के कैरी बैग इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके लिए महिला मंडलों को कपड़े के थैले बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिससे जिला के हर घर में एक कपड़े का थैला हो और उनके व्यवहार में बदलाव आ सके.
डीसी ने बताया कि जिला के हर घर में कपड़े का पहला थैला मुफ्त देने का प्रयास किया जाएगा. इसके बाद व्यापार मंडलों से टाइअप करेंगे, ताकि बाद में लोग उनसे ये पहले खरीद सकें. वहीं, सिरमौर प्रशासन की प्लास्टिक मुक्त जिला बनाने की मुहिम में से पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो, वहीं महिलाओं की आर्थिकी स्थिति में भी सुधार आएगा.