नाहन: ऐतिहासिक शहर को स्वच्छ रखने की दिशा में नगर परिषद ने एक और कदम बढ़ाया है. नगर परिषद स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर के व्यवसायिक स्थलों, मेडिकल कॉलेज, बाजार व मुख्य सड़कों सहित 50 स्थानों पर डस्टबिन लगाए हैं.
दरअसल स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता को लेकर अनेक कार्य किए जा रहे हैं. नगर परिषद भी इस दिशा में प्रयासरत है. इसी के तहत यह डस्टबिन लगाए गए. इनमें केवल गीला और सूखा कूड़ा ही डाला जाएगा, ताकि शहर के संबंधित स्थानों पर गंदगी को रोका जा सके.
नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत यह विशेष डस्टबीन लगाए गए हैं. इससे सड़कों व बस स्टॉप आदि जगहों पर कूड़ा फेंकना बंद होगा और शहर सुंदर व स्वच्छ बनेगा.
कुल मिलाकर यह विशेष डस्टबिन लगने से जहां संबंधित चयनित जगहों पर कहीं पर भी कूड़ा फेंकने से निजात मिल सकेगी, वहीं लोगों को भी इससे सुविधा मिलेगी. देखना यह होगा कि नगर परिषद के यह प्रयास कितने रंग लाते हैं.