नाहन. जिला मुख्यालय नाहन में शिमला रोड पर स्थानीय लोगों की करीब 50 साल पुरानी समस्या का समाधान हुआ है. एक ओर जहां लोगों को गंदे नाले की समस्या से निजात मिली है, वहीं अब इसके स्थान पर संबंधित क्षेत्र में लोगों को वाहन पार्किंग की भी सुविधा मिली है. नगर परिषद द्वारा 25 लाख रुपये की लागत से शिमला हाइवे पर सेंट्रल जेल के समीप कार पार्किंग का निर्माण करवाया गया है, जिसका सोमवार को स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल द्वारा उद्घाटन किया था.
दरअसल, दशकों से इस पार्किंग स्थल की जगह एक गंदा नाला बह रहा था, जिसके चलते आसपास के लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. मगर अब इस नाले को कवर कर नगर परिषद द्वारा यहां एक बेहतरीन कार पार्किंग का निर्माण करवाया गया है. यहां 50 से अधिक कारें पार्क हो सकेंगी. इस कार्य को लेकर स्थानीय लोगों ने विधायक डॉ. राजीव बिंदल का तहे दिल से आभार व्यक्त किया है.
शिमला रोड निवासी बुजुर्ग व्यक्ति शमशाद खान ने कहा कि 50 साल से गंदे नाले को पक्का करने या ढकने की मांग की जा रही थी. हर जगह मांग उठाई गई, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं होती. अलबत्ता उन्हें यह जवाब मिलता था कि शिमला में नाले से संबंधित बजट भेजा गया है. जब राशि मिलेगी, तब उनकी समस्या का समाधान होगा, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ था.
शमशाद खान ने कहा कि स्थानीय लोग विधायक डॉ. राजीव बिंदल के आभारी है, जिन्होंने इस समस्या का समाधान करवाया है. उन्होंने बताया कि पार्किंग बनने से पहले गंदे नाले से भारी बदबू का सामना करना पड़ता था. पूरा मोहल्ला परेशान था. मक्खी मच्छर पनपते थे. मगर अब उन्हें इस विकराल समस्या से निजात मिली है.
वहीं, नाहन निवासी विशाल तोमर ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि शिमला रोड पर एक बड़ी पार्किंग का निर्माण करवाया गया है, जिसके लिए वह विधायक डॉ. बिंदल व नगर परिषद प्रशासन का आभार व्यक्त करते हैं. शहर में वैसे ही पार्किंग की बहुत समस्या थी.
कुल मिलाकर शिमला रोड पर जहां नगर परिषद ने बरसों पुरानी गंदे नाले की स्थानीय लोेगों की बड़ी समस्या का समाधान किया है, वहीं नाले को कवर कर वाहन पार्किंग की बड़ी सुविधा भी उपलब्ध करवाई है. साथ ही आय का एक साधन भी जुटाया है.