नाहन: केंद्र सरकार की ओर से पारित कृषि बिलों के विरोध में सीटू जिला कमेटी पूरे सिरमौर में 14 दिसंबर को बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगी. सीटू जिला कमेटी ने समाज के तमाम वर्गों से इस विरोध प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. सीटू ने नए कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताया है.
नए कृषि कानूनों को लेकर सोमवार को सीटू करेगी प्रदर्शन
सीटू जिला सिरमौर कमेटी के महासचिव राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पारित कृषि बिलों के खिलाफ देश भर में किसान आंदोलन कर रहे हैं. जिला सिरमौर में भी इन कानूनों के खिलाफ संघर्ष जारी है. संघर्षों को आगे बढ़ाते हुए 14 दिसंबर को जिला मुख्यालय नाहन, पांवटा साहिब व नौहराधार में बड़े प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे. नाहन में जिला प्रशासन का घेराव किया जाएगा.
प्रदर्शन में लोगों से शामिल होने की अपील
राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि इसके साथ ही बीजेपी सरकार व मंत्रियों, सांसद व विधायकों के खिलाफ भी प्रदर्शन होंगे, ताकि केंद्र सरकार का असली चेहरा सामने लाया जा सके. राजेंद्र ठाकुर ने कृषि कानूनों को किसान विरोधी करार देते हुए केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. सीटू जिला कमेटी ने समाज के तमाम वर्गों से भी इस संघर्ष में हिस्सा लेने की अपील की है.
कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन
कुल मिलाकर देश सहित प्रदेश में भी कृषि बिलों का लगातार विरोध हो रहा है और विभिन्न संगठन सरकार से तुरंत इन बिलों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: अब बीबीएमबी अस्पताल में होगा कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज, एहतियातन ओपीडी सेवा बंद